Phillauri Trailer: अनुष्का शर्मा बनी भूतनी दुल्हन, दिलजीत ने जीता सबका दिल

'एनएच 10' के बाद यह अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म है, जिसकी की निर्माता बनी हैं। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।

'एनएच 10' के बाद यह अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म है, जिसकी की निर्माता बनी हैं। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Phillauri Trailer: अनुष्का शर्मा बनी भूतनी दुल्हन, दिलजीत ने जीता सबका दिल

अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)

अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'फिल्लौरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अनुष्का ने भूतनी दुल्हन का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। फिल्म कॉमेडी बेस्ड है, इसमें अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं।

Advertisment

ट्रेलर में आप देख सकते हैं ​कि अनुष्का किस कदर अपने दूल्हे और उसकी मंगेतर (मेहरीन पिरजादा) को परेशान करती हैं और फिर पलके झपकते ही गायब हो जाती हैं। इसमें दिलजीत दोसांझ एक गायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिनसे अनुष्का प्यार करती हैं। दिलजीत दोसांझ की 'उड़ता पंजाब' के बाद यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। दिलजीत इन दिनों टीवी पर एक सिंगिंग रियलिटी शो जज कर रहे हैं।

'एनएच 10' के बाद यह अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म है, जिसकी की निर्माता बनी हैं। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: 'नाम शबाना' के पोस्टर पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार

इससे प​हले अनुष्का शर्मा को आपने करन जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काफी बिंदास अंदाज में देखा था।

Source : News Nation Bureau

Anushka sharma phillauri
      
Advertisment