अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'फिल्लौरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अनुष्का ने भूतनी दुल्हन का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। फिल्म कॉमेडी बेस्ड है, इसमें अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं।
Advertisment
ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि अनुष्का किस कदर अपने दूल्हे और उसकी मंगेतर (मेहरीन पिरजादा) को परेशान करती हैं और फिर पलके झपकते ही गायब हो जाती हैं। इसमें दिलजीत दोसांझ एक गायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिनसे अनुष्का प्यार करती हैं। दिलजीत दोसांझ की 'उड़ता पंजाब' के बाद यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। दिलजीत इन दिनों टीवी पर एक सिंगिंग रियलिटी शो जज कर रहे हैं।
'एनएच 10' के बाद यह अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म है, जिसकी की निर्माता बनी हैं। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।