अनुष्का शर्मा ने खोला 'जीरो' को लेकर ये चौका देने वाला राज, फिल्म के लिए करना पड़ता था...

फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख खान एक बौने आदमी के रोल में नजर आएंगे

फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख खान एक बौने आदमी के रोल में नजर आएंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अनुष्का शर्मा ने खोला 'जीरो' को लेकर ये चौका देने वाला राज, फिल्म के लिए करना पड़ता था...

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बताया कि आनंद एल. राय की 'जीरो' में आफिया की भूमिका को दमदार ढंग से निभाने के लिए उन्होंने दो पेशेवर प्रशिक्षकों के साथ काम किया. फिल्म में अनुष्का सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक वैज्ञानिक के किरदार में हैं. अभिनेत्री ने अपनी भूमिका की तैयारी के लिए तीन महीने का कठिन परिश्रम किया और इस दौरान ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट और ऑडियोलॉजिस्ट की मदद ली.

Advertisment

अनुष्का ने बताया, "मैं यह समझती थी कि यह भूमिका निभाने के दौरान मुझे किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और इसी कारण मैं यह भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हुई."

उन्होंने कहा, "मैं इस किरदार को सही तरीके से पेश करना चाहती थी. आनंद सर और हिमांशु (लेखक हिमांशु शर्मा) पहले ही डॉक्टरों के साथ बहुत शोध कर चुके थे जब वे फिल्म के साथ मेरे पास आए और मेरे किरदार को रचा. मैंने उनके दृष्टिकोण को समझा और उसके अनुसार डॉक्टरों से मुलाकात की."

अनुष्का ने कहा कि उन्होंने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट और ऑडियोलॉजिस्ट के साथ काम किया जिन्होंने उन्हें यह समझाने में मदद की कि उनके द्वारा निभाए जाने वाले किरदार को किस प्रकार की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अनुष्का ने व्हीलचेयर पर भी वक्त बिताया.

बता दें कि फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख खान एक बौने आदमी के रोल में नजर आएंगे, वहीं इन दोनों के अलावा  कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं. इन सबके अलावा फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखेंगे. दोनों का एक गाना इश्कबाज भी रिलीज होने वाला है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News State

Katrina Kaif shahrukh khan Anushka sharma zero occupational therapist
Advertisment