Video: 'विरुष्का' की शादी को एक साल हुआ पूरा, अनुष्का ने कही दिल की बात

अनुष्का के बारे में बात करे तो वह जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म में जीरो में नजर आएंगी.

अनुष्का के बारे में बात करे तो वह जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म में जीरो में नजर आएंगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: 'विरुष्का' की शादी को एक साल हुआ पूरा, अनुष्का ने कही दिल की बात

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को एक साल पूरा हो गया है. 11 दिसंबर को इस खूबसूरत जोड़े ने इटली में शादी की थी. इस खास मौके पर अनुष्का-विराट ने एकदूसरे को बधाई दी है. अनुष्का शर्मा को शादी की सलागिरह की शुभकामनाएं देते हुए विराट ने 'सबसे अच्छा दोस्त, हमसफर बताया.'

Advertisment

विराट ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "यकीन नहीं होता एक साल बीत गया. ऐसा लग रहा है जैसे कल की बात हो, समय बहुत तेजी से भागता है. मेरी सबसे अच्छी दोस्त, हमसफर को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं."

View this post on Instagram

It's heaven, when you don't sense time passing by ... It's heaven, when you marry a good 'man' ... 💞

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का ने अपनी शादी का वीडियो साझा किया, जिसमें कोहली, अनुष्का को अपनी पत्नी कहते दिख रहे हैं. अनुष्का ने वीडियो के साथ लिखा, "यह स्वर्ग है, जब आपको समय बीतने का अहसास नहीं होता.. यह स्वर्ग है, जब आप एक अच्छे आदमी से शादी करते हैं."

अगर अनुष्का के बारे में बात करे तो वह जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म में जीरो में नजर आएंगी. फिल्म में अनुष्का एक वैज्ञानिक के रोल में दिखेंगी. वहीं इन दोनों के अलावा फिल्म में कैटरीना कैफ भी हैं. जो बबली के रोल में हैं.

hindi news Virat Kohli bollywood Anushka sharma Cricket first marriage anniversary
Advertisment