/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/12/virat-anushka-anniversary-25.jpg)
Virat Anushka Anniversary( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli-Anushka Sharma Anniversary: बॉलीवुड के फेमस कपल अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने कल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. कपल की शादी को 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर अनुष्का और विराट ने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी की थी. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. जो फैंस विराट और अनुष्का की शादी की सालगिरह के जश्न की तस्वीरें पोस्ट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. कपल ने वेडिंग एनिवर्सरी के जश्न को काफी सादगी से मनाया था. विरुष्का काफी कूल और प्यारे लग रहे हैं. दोनों ने मैचिंग ब्लैक आउटफिट पहने हैं.
आखिरकार, पावर कपल ने अपनी सालगिरह के जश्न की प्यार भरी तस्वीरें शेयर कर दी हैं. इस जश्न में उनके दोस्त सागरिका घाटगे और जहीर खान भी मौजूद थे. आज मंगलवार की सुबह, अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विराट कोहली के साथ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. साथ में अनुष्का ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा है. फोटोज में एक्ट्रेस पति विराट को अपनी बांहों में लपेटे हुए नजर आ रही हैं और वे दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. कैप्शन में अनुष्का ने बताया कि उन्होंने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाया, यही वजह है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने में देर हो गई.
विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन के बाद तस्वीरें साझा की हैं. दोनों साथ में केक काटते हुए और मस्ती करते दिख रहे हैं. विराट और अनुष्का ने एनिवर्सरी पर ट्यूनिंग की. फैमिली और दोस्त भी कपल की खुशी में मस्तमौला दिख रहे हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में गुपचुप तरीके से शादी की. दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे सयम तक डेट किया था. फिलहाल वो दोनों बेटी वामिका के माता-पिता हैं.
Source : News Nation Bureau