/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/01/article-img-19.jpg)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (इंस्टाग्राम फोटो)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सिडनी में पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) संग नए साल का स्वागत किया. 'वीरुष्का' के नाम से मशहूर इस कपल ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की और फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी.
अनुष्का ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है. इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, विराट ने भी सूट पहना, जिसमें वह हैंडसम लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सोनाली बेंद्रे के बर्थडे पर पति गोल्डी बहल ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर की ये खास Photo
इसके पहले दोनों ने ब्लैक और सिल्वर कॉम्बिनेशन वाले कपड़ों में फोटो शेयर की थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे नए साल का स्वागत किया गया.
अनुष्का से वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में 'जीरो' फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
Source : News Nation Bureau