विरुष्का रिसेप्शन: शाहरुख, ऐश्वर्या, सचिन, रहमान समेत कई हस्तियों ने बिखेरे जलवे

इस रिसेप्शन में फिल्मी जगत और क्रिकेट की दुनिया के कई हस्तियां शामिल हुई।

इस रिसेप्शन में फिल्मी जगत और क्रिकेट की दुनिया के कई हस्तियां शामिल हुई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विरुष्का रिसेप्शन: शाहरुख, ऐश्वर्या, सचिन, रहमान समेत कई हस्तियों ने बिखेरे जलवे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा रिसेप्शन मंगलवार को मुंबई के प्रतिष्ठित सैंट रीजिस होटल में हुआ। इस रिसेप्शन में फिल्मी जगत और क्रिकेट की दुनिया के कई हस्तियां शामिल हुई।

Advertisment

खेल की दुनिया से 'क्रिकेट के भगवान' माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, जहीर खान, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा आए तो बॉलीवुड से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, गीतकार एआर रहमान, बमन इरानी पहुंचे।

#arrahman #adityaroykapur at #virushkareception

A post shared by virushka (@virushka.love18) on Dec 26, 2017 at 8:12am PST

इसके अलावा बॉलीवुड अभनेत्री कैटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल कैफ के साथ पार्टी में शामिल हुईं। वहीं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी नजर आए। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पहुंच कर पार्टी में चार चांद लगाए।

@katrinakaif with her sister at @virat.kohli @anushkasharma #reception

A post shared by virushka (@virushka.love18) on Dec 26, 2017 at 9:27am PST

और पढ़ें: विरुष्का के रिसेप्शन में खेल के भगवान से लेकर बॉलीवुड के महानायक तक ये हस्तियां हुई शामिल

इस रिसेप्शन में अनुष्का ने सब्यसाची का गोल्डन कलर का लंहगा-चोली पहना हुआ था, वहीं विराट कोहली फॉर्मल ब्लू कोट और व्हाइट पैंट में नजर आए। अनुष्का गले में डॉयमेंड का नेकलेस और हाथों में चूड़ा पहने खूब फब रही थी।

आपको बता दे विराट-अनुष्का की जोड़ी ने इस महीने की 11 तारीख को इटली के टस्कनी में शादी की थी। इसके बाद नवविवाहित जोड़ी फ़िनलैंड में अपना हनीमून मनाने गई थी।

वहां से लौटकर इस जोड़ी ने दिल्ली में पहला रिसेप्शन आयोजित किया, जहां पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने चार चांद लगाए थे।

और पढ़ें: दिल्ली मेट्रो छेड़छाड़ मामले में आरोपी रिहा, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी जमानत

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Anushka sharma
Advertisment