अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी पावर कपल मानी जाती है. विराट क्रिकेट की दुनिया के बड़े सितारे हैं और अनुष्का फिल्मी दुनिया की लीडिंग लेडी. इनके रिलेशनशिप की खबरें जब सबके सामने आईं तो लोग हैरान थे...एक बार फिर क्रिकेटर और एक्ट्रेस का दिल एक दूसरे के लिए धड़का था. शुरुआत में तो दोनों ही रिश्ते पर चुप्पी साधे दिखे लेकिन कहते हैं ना इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते. इन्हें गाहे-बगाहे साथ देख-देखकर लोगों ने अफेयर की खबरों को सच माना और आखिर में सच सामने आ ही गया. शादी की फोटोज देखकर सबका मुंह हमेशा के लिए बंद हो गया.
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी ?
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात साल 2013 में हुई थी. ये दोनों एक शैंपू ब्रांड के ऐड के लिए साथ आए थे. उस वक्त तक कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बन चुके थे और अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेसेज में से एक थीं. अच्छा खासा नाम होने के बावजूद जब कोहली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से पहली बार मिले तो उन्हें देखकर नर्वस हो गए थे. विराट ने एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का से पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया था.
विराट ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अनुष्का को देखा तो वे नर्वस हो गए थे. अपनी इसी घबराहट को खत्म करने के लिए उन्होंने तुरंत एक जोक मारा था. दरअसल अनुष्का लंबी हील्स पहने हुए थीं. इस पर कमेंट करते हुए विराट ने उनसे कहा आपको नहीं लगता कि ये हील्स थोड़ी बड़ी हैं. अनुष्का को विराट की ये बात थोड़ी अजीब लगी..उन्होंने जवाब में तुरंत कहा 'एक्सक्यूज मी'. विराट के इस कमेंट की वजह से सिचुएशन थोड़ी ऑकवर्ड हो गई थी.
कैसी थी पहली डेट ?
विराट ने अनुष्का के साथ अपनी पहली डेट को याद करते हुए कहा था कि वह एक ट्रेडिशनल डेट थी. हम खाने के लिए बाहर गए थे. बात केवल इतनी थी कि हमें एक दूसरे के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता था.
युवराज की शादी में साथ-साथ नाचे थे विराट-अनुष्का
साल 2016 में एक बार विराट और अनुष्का के ब्रेकअप की चर्चा भी चली थी. विराट ने सोशल मीडिया पर हार्ट ब्रोकन लिखा था. इसे देखकर सभी ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों अलग हो गए हैं...लेकिन युवराज की शादी कहानी में ट्विस्ट लेकर आई. युवराज और हेजल कीच की शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. इसमें विराट और अनुष्का एक साथ डांस करते दिखे थे. वीडियो देख इस जोड़ी के फैन्स में नई जान आ गई और फिर साल 2017 में इन दोनों ने शादी कर तमाम खबरों पर हर तरह का ब्रेक लगा दिया.