/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/04/28-virat.jpg)
विराट और अनुष्का (इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए केप टाउन को और भी खूबसूरत बना रही हैं। विराट ने अनुष्का के साथ एक सेल्फी ट्विटर पर साझा की।
इस सेल्फी में दोनों को समुद्र के पास खड़े देखा जा रहा है। इस फोटो के साथ एक संदेश में विराट ने लिखा, 'केप टाउन बहुत खूबसूरत जगह है। मेरी खास के साथ और भी सुंदर हो गया है।'
ये भी पढ़ें: 'बागी 2' की रिलीज डेट आउट, इस तारीख को दिखेगा टाइगर का जलवा
Wishing you all a very happy, healthy and prosperous New year. Love and light to all. 🙏😇
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Jan 1, 2018 at 1:51am PST
गौरतलब है कि पिछले महीने इटली में एक निजी समारोह में विराट और अनुष्का ने शादी की थी। इसके बाद दोनों ने दिल्ली और मुंबई में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए पार्टी दी।
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Dec 14, 2017 at 12:17pm PST
इसके बाद से ही दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। विराट और अनुष्का साउथ अफ्रीका में शुरू होने जा रहे टी-20 मैच के लिए केप टाउन में हैं। हालांकि, अनुष्का सीरीज शुरू होने से पहले भारत लौट आएंगी। यहां आकर वह आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की शूटिंग शुरू करेंगी।
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने की सोनम कपूर की खिंचाई, देखें फनी वीडियो
Source : IANS