अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर सपना हुआ सच, असहाय पशुओं के लिए बनाएंगी घर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को 30 साल की हो गईं। वह अपने जीवन के इस नए दशक की शुरुआत बेघर जानवरों के लिए पशु आश्रय का निर्माण कर करना चाहती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को 30 साल की हो गईं। वह अपने जीवन के इस नए दशक की शुरुआत बेघर जानवरों के लिए पशु आश्रय का निर्माण कर करना चाहती हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर सपना हुआ सच, असहाय पशुओं के लिए बनाएंगी घर

अनुष्का शर्मा (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को 30 साल की हो गईं। वह अपने जीवन के इस नए दशक की शुरुआत बेघर जानवरों के लिए पशु आश्रय का निर्माण कर करना चाहती हैं। पिछले साल क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने वाली अभिनेत्री ने इस खास दिन पर अपनी परियोजना की घोषणा की।

Advertisment

अनुष्का ने ट्विटर पर कहा, 'मेरे जन्मदिन पर, अपने छोटे से तरीके से मैं कुछ शुरू कर रही हूं, जहां हमारे साथी जीवित प्राणियों को बराबर अधिकार, समान देखभाल और समान प्यार मिलेगा।'

ये भी पढ़ें: BBC की डॉक्यूमेंट्री में 'कास्टिंग काउच' पर कुछ नया नहीं

🙏

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Apr 30, 2018 at 10:44pm PDT

उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई के बाहर एक पशु आश्रय का निर्माण कर रही हूं, जो बिना आश्रय के सड़कों पर खुद से जिंदा रहने के साधन जुटाने के लिए बाध्य हैं। एक घर जहां उनकी देखभाल व उन्हें प्यार, संरक्षित और पोषित किया जाएगा।'

Handsome 😍🐴😍

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Mar 19, 2018 at 4:33am PDT

अनुष्का के अनुसार, 'यह मैं सालों से करने की सोच रही थी और मेरा सपना आखिरकार सच हो रहा है। मैं इस घर को ऐसी जगह बनाने के लिए आपका समय, समर्थन और सलाह चाहती हूं, जहां इन प्राणियों की करुणा और प्यार के साथ देखभाल हो। तब तक मुझे आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की जरूरत है।'

Guess who chilled with me on my day off 🐶

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Jan 23, 2018 at 11:01pm PST

इस खास अवसर पर अनुष्का के पति विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरे संदेश के साथ अनुष्का को जन्मदिन की बधाई दी।

उन्होंने अनुष्का के साथ एक तस्वीर साझा कर कहा, 'मेरे प्यार को जन्मदिन की बधाई। आप सबसे सकारात्मक और ईमानदार शख्स हैं, जिन्हें मैं जानता हूं। आपको प्यार।'

Fell in love with those eyes 😍❤

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Sep 22, 2017 at 11:49am PDT

अगर फिल्मों की बात करें तो अनुष्का इन दिनों 'सुई धागा' और 'जीरो' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी मूवी 'परी' रिलीज हुई थी, जिसे आलोचकों ने सराहा।

ये भी पढ़ें: 50 फीसदी महिलाएं बच्चों के लिए छोड़ देती हैं जॉब!

Source : IANS

Anushka sharma
Advertisment