बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर दिखीं अनुष्का शर्मा, इस वजह से पड़ गई झाड़

अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा बाइक राइड पर निकलती दिख रही हैं....लेकिन बाइक विराट कोहली नहीं कोई और चला रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि अनुष्का सारी सिक्योरिटी को ताक पर रखकर किसके साथ बाइक पर निकल पड़ी. अरे भई थोड़ा चिल करिए...ये कोई और नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के भरोसेमंद बॉडीगार्ड सोनू हैं. अनुष्का शर्मा जी अपने ही बॉडीगार्ड सोनू के साथ बाइक पर निकलीं...लेकिन इन्हें इतनी गर्मी में बाइक पर क्यों निकलना पड़ा ? 

क्यों की बाइक की सवारी ?

Advertisment

पैपराजी मानव मंगलानी ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की और बताया कि जूहू के पास एक जगह पेड़ गिर गया था. इस वजह से पूरी सड़क ब्लॉक हो गई थी. अनुष्का को जरूरी काम से निकलना था इसलिए वह अपने बॉडीगार्ड सोनू के साथ बाइक पर निकलीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनू बाइक स्टार करते हैं और अनुष्का पीछे बैठकर निकल जाती हैं. अब उस वक्त तो ट्रैफिक इग्नोर करते हुए ये लोग निकल गए लेकिन इन्होंने एक बहुत ही जरूरी नियम तोड़ दिया. इस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स भी इन्हें अलर्ट रहने की सलाह दे रहे हैं.

कौनसा नियम तोड़ा ?

आप तो जानते ही हैं कि जब भी टू व्हीलर की सवारी करते हैं तब ड्राइवर और सवारी दोनों का हेलमेट पहनना जरूरी होता है. यह हमारी सुरक्षा के लिए ही बनाया गया नियम है...लेकिन यहां ना तो सोनू ना ही अनुष्का ने हेलमेट पहना...अब चाहे ये थोड़ी ही दूर क्यों ना गए हों...गलती तो गलती ही होती. कई बार इस दो मिनट के चक्कर में आप भी ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़े होंगे. इन्हें पुलिस मिली या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने जरूर झाड़ लगाई. 

सोनम ने लिखा, हेलमेट कहां गए भाई? रीना ने लिखा, ना मैडम ने हेलमेट पहना और ना ही बॉडीगार्ड ने. क्या बात है...वैलेंटीना ने लिखा, फोन ऐसे क्यों पकड़ा...वीडियो कॉल पर विराट है क्या ? रजत ने लिखा, हेलमेट नहीं पहना...एक सेलेब्रिटी के तौर पर आप गलत मैसेज दे रहे हो.

Virat Kohli Anushka sharma
Advertisment