/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/25/23-402-340-75.jpg)
Anushka Sharma, Karan Johar ( Photo Credit : Social Media)
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. हाल ही में वो अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक इवेंट पहुंचीं थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. दोनों का लुक फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा था. बीते दिन अनुष्का ने अपने हालिया फोटोशूट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी, जिसकी सराहना करते हुए, करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया था, 'अनुष्का शर्मा फैशन के प्रति असाधारण रूप से स्टाइलिश और इतनी व्यक्तिगत हैं … हर लुक में सबसे अच्छी … हमेशा! बस इतना ही.. (#iykyk).' जिसके बाद अनुष्का ने अब फिल्ममेकर के पोस्ट पर प्यार भरे दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है.
करण जौहर इंस्टाग्राम स्टोरी -
इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवार्ड्स -
हाल ही में पावर कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवार्ड्स में पहुंचे थे. उस दौरान ये कपल हमेशा की तरह स्टनिंग लग रहा था. विराट ब्लैक ब्लेजर, नेवी ब्लू शर्ट और ब्लैक फॉर्मल पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा पर्पल ड्रेस में जलवा बिखेर रही थी, जिसने भी उनके इस लुक को देखा वो उनकी तारीफ किए बगैर रह नहीं पाया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर भी अपने इस लुक की कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिसे फैंस का भरभरकर प्यार मिला. इस कपल ने इवेंट के दौरान पैपराजी के लिए भी पोज दिए थे.
अनुष्का शर्मा वर्क फ्रंट -
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, अनुष्का शर्मा क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा चकदा एक्सप्रेस के साथ अपनी वापसी करेंगी. फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा. उन्हें आखिरी बार तृप्ति डिमरी और बाबिल खान अभिनीत फिल्म कला में एक कैमियो भूमिका में देखा गया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी.