/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/10/sui-dhaga_aug10-33.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' का पहला पोस्टर जारी करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से 'सुई धागा' पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'धागे धागे पे लिखा है, सिलने वाले का नाम! आइये हमारी बुनी हुई कहानी सुनने! फिल्म का ट्रेलर 13 अगस्त को जारी होगा।'
इस पोस्टर में हरे रंग के स्वेटर पर अनुष्का नीली फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहने नजर आ रही है और वरुण धवन पीले रंग के हाफ स्वेटर के साथ शर्ट पैंट पहने नजर आ रहे है।
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Aug 9, 2018 at 9:07pm PDT
अनुष्का और वरुण धवन का यह अंदाज बताता है कि फिल्म की पृष्टभूमि किसी छोटे शहर की है, जहां वह दर्जी का काम करते है। खैर दोनों अपनी पिछली फिल्मों से बिल्कुल जुदा किरदार में नजर आने वाले है। फिल्म में अनुष्का का नाम ममता और वरुण का नाम मौजी है। यह मूवी 'मेक इन इंडिया' अभियान के थीम पर बनी है।
इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ASKAkshay, जानिये इसकी वजह
यशराज फिल्म्स बैनर के तले बनी इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे है। फिल्म की कहानी मनीष शर्मा की है। यह फिल्म 28 सितंबर 2018 को रिलीज होगी।
Source : News Nation Bureau