PICS: अनुष्का शर्मा ने फैशन मैगजीन के लिए करवाया बोल्ड फोटोशूट

यह फोटोशूट अनुष्का ने एक फैशन मैगजीन के लिए करवाया है। फिल्मफेयर मैगजीन के लिए करवाए गए इस फोटोशूट में अनुष्का का बोल्ड अवतार दिखाई दे रहा है।

यह फोटोशूट अनुष्का ने एक फैशन मैगजीन के लिए करवाया है। फिल्मफेयर मैगजीन के लिए करवाए गए इस फोटोशूट में अनुष्का का बोल्ड अवतार दिखाई दे रहा है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
PICS: अनुष्का शर्मा ने फैशन मैगजीन के लिए करवाया बोल्ड फोटोशूट

अनुष्का शर्मा (फाईल फोटो)

क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। इन तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को अनुष्का और विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था।

Advertisment

एक बार फिर अनुष्का ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। यह फोटोशूट अनुष्का ने एक फैशन मैगजीन के लिए करवाया है। फिल्मफेयर मैगजीन के लिए करवाए गए इस फोटोशूट में अनुष्का का बोल्ड अवतार दिखाई दे रहा है। इस मैगजीन के कवर पेज पर अनुष्का का ग्लैमरस अवतार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

और पढ़े: नवाजुद्दीन सिद्दिकी कास्ट‍िंग डायरेक्टर के काला कहने पर भड़के, दिया ये करारा जवाब

इसके अलावा अनुष्का ने मेकअप सेशन की एक पिक्चर अपलोड की है, जिसमें वे मेकअप करवाती हुई नज़र आ रही हैं। बता दें यह तस्वीर उन्होंने संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग के दौरान ली है।

👋🏻

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Jul 17, 2017 at 12:28pm PDT

Makeup drill !! Last 2 days of shoot left for Dutt Biopic in NewYork then back to Mumbai for #JabHarryMetSejal 😊

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Jul 17, 2017 at 2:18pm PDT

Source : News Nation Bureau

Anushka sharma Anushka Sharma Instagram
Advertisment