/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/15/53-virsuhka.jpg)
विराट और अनुष्का (इंस्टाग्राम)
सबसे चर्चित और खूबसूरत जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के हनीमून डेस्टिनेशन से एक फोटो सामने आई है। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई है।
इस फोटो में दोनों बर्फीली वादियों में साथ खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। इसमें अनुष्का की मेहंदी लगे हाथों में डायमंड रिंग काफी सुंदर लग रही है। ये न्यूली मैरिड कपल साथ में काफी खूबसूरत दिख रहे है।
अनुष्का ने यह फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'ऐसा लग रहा है मानो स्वर्ग में हो।' इस फोटो को अब तक काफी लाइक्स भी मिल चुके है।
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Dec 15, 2017 at 12:25am PST
मीडिया रिपोर्ट्स में आया था कि अनुष्का और विराट दोनों हनीमून के लिए रोम जा रहे है।
बता दें कि इटली के मिलान से लौटने के बाद विराट और अनुष्का दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन देंगे। 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में यह पार्टी आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों के दोस्त और करीबी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ने सोमवार को इटली के टोस्काना शहर में हुई। यह एक निजी समारोह था, जो बोर्गो फिनेकिएटो बड़े लक्जरी रिसॉट में हुई। यह रिसोर्ट फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है।
और पढ़ें: शादी के बाद विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की ये फोटो हुई VIRAL
Source : News Nation Bureau