Cannes 2023: अनुष्का ने कान्स से अपना दूसरा लुक किया शेयर, पिंक अवतार में आईं नजर

कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय हस्तियों ने शिरकत की और कई डीवाज़ ने अपना डेब्यू किया और सही मायने में फैशनिस्टा साबित हुईं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Anushka Sharma Post

Cannes 2023( Photo Credit : Social Media)

Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय हस्तियों ने शिरकत की और कई डीवाज़ ने अपना डेब्यू किया और सही मायने में फैशनिस्टा साबित हुईं. साथ ही अब अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी अपना कान्स डेब्यू कर लिया है. एक्ट्रेस ने सफेद रंग का ऑफ-शोल्डर गाउन पहनकर कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था. अब अनुष्का के दूसरे लुक की तस्वीरें सामने आई हैं. इस अवतार में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

Advertisment

एक्ट्रेस के दूसरे लुक की बात करें तो, अनुष्का शर्मा के दूसरे लुक में वह कार्टियर की ज्वेलरी प्रादा पहने दिखाई दे रही हैं. उन्होंने शिमर पैंट के साथ बेबी पिंक कलर का ट्यूब टॉप पहना था. सिंपल मेकअप और क्लीन पोनीटेल में बंधे बालों में अनुष्का शर्मा हमेशा की तरह शानदार नजर आ रही थीं. यहां तक ​​कि उनके फैंस भी उनके लुक से काफी इंप्रेस्ड हैं. अनुष्का शर्मा ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "La nuit…". जिसका अंग्रेजी में मतलब 'द नाईट' होता है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

यह भी पढ़ें - IIFA Awards 2023: IIFA अवार्ड्स में सलमान खान ने बिखेरे जलवे, वीडियोज हुई वायरल 

इस बीच एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आखिरी बार फिल्म जीरो में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके साथ जिन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 'जीरो' (Zero) के बाद एक्ट्रेस ने काफी लंबा ब्रेक लिया था. वह अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में वह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही फिल्म का टीजर आउट होने वाला है. 

Anushka sharma Katrina Kaif Cannes 2023 images Shah Rukh Khan Anushka Sharma movies Cannes 2023 pics Anushka SHarma Cannes 2023 news-nation Cannes 2023 debut Ae Dil Hai Mushkil Cannes 2023 updates Cannes 2023 pictures Bollywood News
      
Advertisment