Advertisment

'वो तुम्हें इंसान नहीं समझते', अनुष्का शर्मा ने शेयर किया जाकिर खान का पोस्ट

फेमस कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) ने अपने एक पोस्ट से बहुत कुछ कहना चाहा है. जाकिर खान (Zakir Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक सेलेब्स की मौत के बाद क्या होता है इस पर पोस्ट शेयर किया है जिससे एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी सहमत नजर आईं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anushkasharma

अनुष्का शर्मा ने शेयर किया जाकिर खान का पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @anushkasharma Instagarm)

Advertisment

सिनेमा जगत के चमकते सितारे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से अचानक मौत ने सभी को सन्न कर दिया है. टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के सितारों ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को श्रद्धांजल‍ि दी है. सोशल मीडिया पर किसी ने दो शब्द जाह‍िर कर अपना गम शेयर किया तो किसी ने मौन रहकर अपने दुख को जाह‍िर किया. लेकिन फेमस कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) ने अपने एक पोस्ट से बहुत कुछ कहना चाहा है. जाकिर खान (Zakir Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक सेलेब्स की मौत के बाद क्या होता है इस पर पोस्ट शेयर किया है जिससे एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी सहमत नजर आईं.

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से सदमे में शहनाज गिल के भाई, बोले- मैं नहीं कहूंगा 'RIP'

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से आहत हुई हैं, पर सिद्धार्थ की मौत के बाद उनपर चली खबरों पर उन्हें गुस्सा आया है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने स्टैंड अप कॉमेड‍ियन और यूट्यूबर जाक‍िर खान के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. जाकिर खान (Zakir Khan) ने इस पोस्ट में लिखा है, 'वो तुम्हें इंसान नहीं समझते. इसलिए नहीं है कोई लाइन, ना कोई बाउंडरीज हैं. तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं. बस तस्वीर लेने का एक और मौका है. जितना हो सके उतनी.'

publive-image

अनुष्का का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है. वहीं जाकिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए पोस्ट में लिखा, 'ये वैसे हैं जैसे दंगो में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना क्योंकि उनके इसके बाद तुम क्या ही काम आओगे. ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीडियोज और 2 स्टोरीज. 1 पोस्ट और बस खत्म इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी.'

जाकिर ने लिखा, 'रोती मां भी तमाशा, गम से टूटा हुआ बाप तमाशा, बेसुध बहन, हिम्मत हारे हुए है भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए तमाशा है. तुम जिंदा होते तो बात अलग थी. तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे रोते-बिलखते अपने, अब इनकी भूख मिटाएंगे.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ronny Bhaiya (@zakirkhan_208)

जाकिर खान (Zakir Khan) ने आखिर में लिखा, 'बस बता रहा हूं कि यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने. जीते जी ये बात मालूम रहे तो तुम्हें शायद मलाल कम होगा. आखिरी बार आंखे बंद होने से पहले, खुश रहो, अपने दोस्तों में, प्यार करो अपने लोगों से, बहुत सारा सीखो, नए रिश्ते बनाओ. बस उनके लिए मत जीना, जितना बचा है. अपने लिए जीना क्योंकि उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो.'

बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं. जाकिर खान (Zakir Khan) के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जाकिर अपनी कॉमेडी टाइमिंग से सभी का दिल जीत चुके हैं. जाकिर खान के स्टैंडअप कॉमेडी की खास बात ये है कि इससे मिडिल क्लास फैमिली अपने आप को कनेक्ट कर पाती है. जाकिर का कॉमेडी का अंदाज बाकी स्टैंडअप कॉमेडियन से काफी अलग है जिसकी वजह से वह अपनी खास पहचान बना चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • अनुष्का शर्मा ने शेयर किया जाकिर खान का पोस्ट
  • जाकिर खान का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
Zakir khan Anushka sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment