/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/23/87-anushka.jpg)
अनुष्का शर्मा (इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का कहना है कि शाकाहारी बनना उनके बेहतरीन फैसलों में से एक है। अनुष्का बीते साढ़े तीन सालों से शाकाहार ले रही हैं।
वह पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) इंडिया के एक नए अभियान से जुड़ी हैं। इस अभियान के तहत वह कहती हैं, 'मैं अनुष्का शर्मा हूं और मैं शाकाहारी हूं।'
एक्ट्रेस ने कहा, 'शाकाहारी बनना मेरे बेहतरीन फैसलों में से एक रहा। अब मुझमें अधिक ऊर्जा है, मैं अधिक स्वस्थ महसूस कर रही हूं और मैं बहुत खुश हूं कि मेरे भोजन के लिए किसी जानवर को पीड़ा नहीं होगी।'
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण अब बढ़ाएंगी मैडम तुसाद की शान, ऐसे जाहिर की खुशी
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Jul 22, 2018 at 10:25pm PDT
मजेन अबुसरूर द्वारा शूट किए गए इस विज्ञापन में अनुष्का कैमरे के सामने मुस्कुरा रही हैं। इस विज्ञापन में उन्होंने अपने ब्रांड 'नुश' के परिधान पहने हैं।
पेटा इंडिया की टैगलाइन है, 'जानवर हमारे भोजन के लिए नहीं हैं।'
पशु अधिकार संगठन पेटा के अनुसार, अनुष्का पिछले साढ़े तीन वर्षो से शाकाहारी हैं। उन्हें पेटा इंडिया की हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी का खिताब दिया गया है।
ये भी पढ़ें: वापस लौट रहा है 'बोहो लुक' का फैशन, ट्राई करे ये स्टाइलिश टिप्स
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us