/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/10/71-anushka.jpg)
अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से उनके पड़ोसी परेशान हैं। दरअसल वर्सोवा के बद्रीनाथ टावर के 20वें फ्लोर पर रहने वाली अनुष्का पर उनकी बिल्डिंग के पूर्व सेक्रेटरी ने आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अभिनेत्री ने पैसेज के रास्ते में अवैध तरीके से इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवाया है।
बीएमसी (BMC) को चिट्ठी लिखकर शिकायत करने वाले और बिल्डिंग में 16वें-17वें फ्लोर के मालिक सुनील बत्रा का आरोप है कि अनुष्का ने अवैध इलेक्ट्रिक जंक्सन बॉक्स लगवाया है। यही नहीं, उन्होंने बिल्डिंग के कई और नियम भी तोड़े हैं। इस शिकायत के बाद बीएमसी ने अनुष्का शर्मा को एक पत्र लिखा है।
Mumbai: Notice issued to Anushka Sharma by K West Ward of BMC , asked to remove electric junction box outside her flat in Versova. pic.twitter.com/XB0rE3dEGK
— ANI (@ANI_news) April 10, 2017
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा लहराते खेतों के बीच फरमा रहे इश्क
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने कहा, 'इलेक्ट्रिक बॉक्स अनुमति लेने के बाद लगाया गया है। यह अवैध नहीं है।' हालांकि, बीएमसी ने इस बॉक्स को आपत्तिजनक माना है।
ये भी पढ़ें: पापा शाहरुख खान के जैसा टैटू अबराम के सीने पर भी
सुनील बत्रा ने आगे बताया कि अनुष्का ने एयर कंडीशनर भी अपनी तरफ कराया है, जिस वजह से दीवारों पर दरार पड़ गई हैं। वहीं, अनुष्का के प्रवक्ता का इस बाबत कहना है कि सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau