इस लड़की को पूरी जिंदगी ढूंढती रहीं अनुष्का शर्मा, आप भी मिलिए...

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी 'हमशक्ल' अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स के मैसेज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'वह पूरी जिंदगी उन्हें ढूंढती रहीं.' उनकी हमशक्ल ने तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, जिनमें वह हुबहू उनके जैसी नजर आ रही हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इस लड़की को पूरी जिंदगी ढूंढती रहीं अनुष्का शर्मा, आप भी मिलिए...

अनुष्का शर्मा की हमशक्ल जूलिया माइकल्स (फोटो: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी 'हमशक्ल' अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) के मैसेज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'वह पूरी जिंदगी उन्हें ढूंढती रहीं.' उनकी हमशक्ल ने तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, जिनमें वह हुबहू उनके जैसी नजर आ रही हैं.

Advertisment

इस हफ्ते की शुरुआत में अनुष्का (Anushka Sharma) की तरह दिखने वाली माइकल्स की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई. माइकल ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए लिखा, 'हाय अनुष्का शर्मा, शायद हम जुड़वां हैं.'

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने हेलन के हिट सॉन्ग 'मुंगडा' पर लगाए ठुमके तो यूजर्स बोले- Cheap...cheaper... Cheapest!

जूलिया (Julia Michaels) के ट्वीट पर अनुष्का (Anushka Sharma) भी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहीं. उन्होंने लिखा, 'ओएमजी हां! .. मैं पूरी जिंदगी तुम्हें और हमारे बाकी 5 हमशक्लों को ढूंढ़ती रही.'

30 वर्षीया अभिनेत्री अनुष्का (Anushka Sharma) को इससे पहले फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इसमें अभिनेता शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.

Source : IANS

Anushka sharma Julia michaels
      
Advertisment