झूलन गोस्वामी बनने की तैयारी में जुटीं अनुष्का शर्मा, ऐसे कर रही हैं बॉलिंग प्रैक्टिस

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सनग्लास पहने अनुष्का शर्मा बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सनग्लास पहने अनुष्का शर्मा बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
anushka  1

झूलन गोस्वामी बनने की तैयारी में जुटीं अनुष्का शर्मा( Photo Credit : फोटो- @anushkasharma Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी अब पति विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह ही क्रिकेट की प्रैक्टिस करने लगी हैं. मगर अनुष्का शर्मा बॉलर बनने वाली हैं जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. अनुष्का शर्मा महिला क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाली दुनिया की एकमात्र क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का किरदार बड़े पर्दे पर निभाने वाली हैं. अनुष्का ने इसके लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर सेलेब्स ऐसे बनाते हैं फैंस को पागल, रिएलिटी देख हो जाएंगे हैरान

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सनग्लास पहने अनुष्का शर्मा बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं. अनुष्का की तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. वैसे तो अनुष्का के लिए ये प्रैक्टिस आसान भी हो जाती होगी क्योंकि विराट भी इसमें उनकी मदद करते होंगे. अनुष्का की तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, 'मैम लगता है आपने विराट कोहली को आउट करने का प्लान बनाया है.'

बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से खबरें आ रही थीं कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार बड़े पर्दे पर निभाएंगी. वहीं कुछ दिनों पहले ही इस खबर पर मुहर भी लग गई है. झूलन गोस्वामी की बायोपिक नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.

Anushka Sharma film Anushka sharma anuskha sharma Jhulan Goswami jhulan goswami Biopic
Advertisment