बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'परी' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। अनुष्का शर्मा ने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के नए प्रोजेक्ट 'परी' पर काम करना शुरू कर दिया है।
एनएच-10, फिल्लौरी के बाद अनुष्का की यह तीसरी फिल्म है। मंगलवार को फिल्म शूटिंग की घोषणा के साथ इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया।
इस पोस्टर में अनुष्का को पहचाना बेहद ही मुश्किल है। मंगलवार को अनुष्का ने ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए शूटिंग शुरू होने की भी जानकारी दी।
हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनने वाली आगामी फिल्म में अनुष्का शर्मा अभिनेता शाहरुख खान के साथ दिखाई देने वाली हैं। फिल्म का पोस्टर बहुत पहले ही रिलीज हो चुका है, लेकिन दर्शकों को फिल्म के टाइटल का बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार फाइनल हो ही गया है।
इम्तियाज की इस फिल्म का नाम 'जब हैरी मेट सेजल' रखा गया है।
और पढें: OMG रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' हुई लीक!
Source : News Nation Bureau