/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/15/68-anushkapari.jpg)
अनुष्का शर्मा (ट्विटर)
अनुष्का शर्मा की अपकमिंग मूवी 'परी' का ट्रेलर आउट हो गया है। कई सीन्स इतने खौफनाक हैं कि आप बुरी तरह डर जाएंगे। फिल्म का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
ट्रेलर में अनुष्का बेहद डरावनी लग रही हैं। इसमें उनके अपोजिट परमब्रता चटर्जी हैं। वीडियो में सस्पेंस, रोमांस, कहानी और डर देखने को मिल रहा है।
'परी' 2 मार्च को होली के अवसर पर रिलीज होगी। पहले यह मूवी 9 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की 'अय्यारी' के साथ क्लैश से बचने के लिए रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई।
ये भी पढ़ें: जिया खान सुसाइड केस: सूरज पंचोली के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू
शादी से पहले अनुष्का की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' रिलीज हुई थी। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर चलने में नाकामयाब रही। वहीं 'परी' के अलावा अनुष्का एक बार फिर शाहरुख खान के साथ 'जीरो' में नजर आने वाली हैं। इसमें कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं।
विराट जल्द देखना चाहते हैं अनुष्का का ये रूप
वहीं अनुष्का के पति विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है। विराट ने लिखा कि उन्होंने अनुष्का शर्मा को कभी इस अवतार में नहीं देखा.. मैं उन्हें इस रूप में देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।
Can’t wait to watch my one and only in an avatar never seen before and I’m blown away already ❤. Can’t wait 😃❤ @anushkasharma@officialcsfilms#PariTrailerhttps://t.co/6zbPAbzlFD
— Virat Kohli (@imVkohli) February 15, 2018
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
ये भी पढ़ें: जिया खान सुसाइड केस: सूरज पंचोली के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू
Source : News Nation Bureau