/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/18/61-anushka.jpg)
अनुष्का शर्मा (इंस्टाग्राम फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री-फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा को सरकार के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से जुड़ने का निमंत्रण भेजा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी उपस्थिति अन्य लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी।
अनुष्का 'स्वच्छ भारत अभियान' का भी हिस्सा हैं। उन्होंने मोदी को उनके 67वें जन्मदिन पर बधाई दी और लिखा: 'जन्मदिन मुबारक हो पीएम मोदी जी। 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से जुड़ने का निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद सर।'
ये भी पढ़ें: अदाकारा जिसने आर्ट और कमर्शियल सिनेमा दोनों के कैनवास पर राज किया
I am honoured to be a part of #SwachhBharat campaign and will do my best for the noble initiative of #SwachhataHiSeva (2/2) pic.twitter.com/SrSt2GKBWF
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 17, 2017
29 साल की अनुष्का ने प्रधानमंत्री से मिले एक लेटर को शेयर भी किया। जिसमें लिखा गया है: 'आने वाले दिनों में, हम गांधी जयंती मनाएंगे। पीढ़ियों और सीमाओं के पार अरबों लोगों के लिए प्ररेणा के स्रोत महात्मा गांधी ने पहचाना की स्वच्छता के प्रति हमारा रवैया, समाज के प्रति हमारे रवैये को दर्शता है। बापू सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को प्राप्त करने में विश्वास रखते थे।'
पत्र में लिखा गया है: 'बापू मानते थे कि हर किसी को 'स्वच्छता' बनाए रखना चाहिए। महान विचारों से प्रेरणा 125 करोड़ भारतीयों के विश्वास के लेकर आइए हम स्वच्छता का संकल्प लें। आइए हम यह सुनिश्चित करें कि आने वाला समय 'स्वच्छता ही सेवा' के बारे में होगा।'
ये भी पढ़ें: बेजेल लेस स्मार्टफोन के हैं शौकीन तो ये फोन है खास आपके लिए
इस पत्र में आगे लिखा गया है, 'स्वच्छ भारत गरीब, दलित और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए की जाने वाली सबसे बड़ी सेवा है। सिनेमा बड़े स्तर पर बदलाव लाने का सबसे 'प्रभावी' माध्यम है।'
अनुष्का ने ट्वीट भी किया, 'मैं स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए बेहतरीन काम करना चाहूंगी।' अनुष्का के अलावा मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने के लिए मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल को भी आमंत्रित किया है।
Happy Birthday to our honourable PM @narendramodi ji.Thank you Sir for the invitation to join the #SwachhataHiSeva movement (1/2)
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 17, 2017
ये भी पढ़ें: UN महासभा बैठक: न्यूयॉर्क में सुषमा स्वराज, आतंकवाद पर होगी बात
Source : IANS