logo-image

'NH10' को पूरे हुए 5 साल, अनुष्का शर्मा ने लिखा- 'तबाही वाली कहानी...'

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिल्मों से दूर हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं

Updated on: 13 Mar 2020, 05:08 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने अब तक के करियर में फिल्मों की कई शैलियों में काम किया है और इसके साथ ही साथ महज 25 साल की उम्र में उन्होंने निर्माता की जिम्मेदारी भी संभाली. अनुष्का (Anushka Sharma) का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर अपने अब तक के करियर में उन्होंने तबाही वाली कहानी का हमेशा समर्थन किया है.

एक निर्माता के तौर पर 'एनएच10' (NH10) अनुष्का (Anushka Sharma) की सबसे पहली फिल्म रही है. आज (शुक्रवार) इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर अनुष्का (Anushka Sharma) ने एक निर्माता के रूप में अपने इस सफर के बारे में बात की.

यह भी पढ़ें: 'गजनी' बनकर आमिर खान फिर करेंगे वापसी, क्‍या जारी रहेगी भूलने की बीमारी

View this post on Instagram

The decision to produce NH10 was very instinctive for me. It appealed to my core of doing something different and entertaining audiences with disruptive content. I was 25, I had no knowledge of producing films and I didn’t know what I was getting into but I knew that I had to do it. My brother @kans26 and I have built CSF brick by brick and we have together dreamt of contributing to the changing content landscape of our country. We have miles to go and lots to achieve but we are proud of the disruptive content we have managed to create so far. We tried to make the stereotyped non-mainstream cinema, mainstream and I feel validated today. I’m proud of what Clean Slate Films has achieved so far and it all started with this one ... #5YearsOfNH10 @officialcsfilms

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

The decision to produce NH10 was very instinctive for me. It appealed to my core of doing something different and entertaining audiences with disruptive content. I was 25, I had no knowledge of producing films and I didn’t know what I was getting into but I knew that I had to do it. My brother @kans26 and I have built CSF brick by brick and we have together dreamt of contributing to the changing content landscape of our country. We have miles to go and lots to achieve but we are proud of the disruptive content we have managed to create so far. We tried to make the stereotyped non-mainstream cinema, mainstream and I feel validated today. I’m proud of what Clean Slate Films has achieved so far and it all started with this one ... #5YearsOfNH10 @officialcsfilms

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

🤍

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

उन्होंने कहा, ''एनएच10' को बनाने का फैसला मेरे लिए काफी स्वाभाविक रहा. मैं कुछ अलग करना चाहती थी, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती थी. मैं उन्हें कुछ ऐसा देना चाहती थी, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है और मैं आश्वस्त थी कि इस फिल्म के साथ हम मनोरंजन की श्रेणी का विस्तार कर पाएंगे.'

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का शिकार हुए इस फेमस एक्टर के लिए सितारों ने की प्रार्थना

उन्होंने आगे कहा, 'एक कलाकार के तौर पर, मैंने अपने पूरे करियर में विघटनकारी विषय-वस्तु का समर्थन किया है, जब 'एनएच10' जैसी कोई फिल्म मेरे पास आई, तब मुझे लगा कि एक निर्माता के तौर पर दर्शकों के लिए यह मेरी ओर से तबाही के मंजर दिखाने वाली फिल्म होगी.'

फिलहाल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिल्मों से दूर हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अनुष्का आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आईं थीं. इस बिग बजट फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सक्सेस नहीं मिल पाई. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक से एक बार फिर वापसी कर सकती हैं.