/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newsanushkasharma1529153196730x455-26.jpg)
बॉलीवुड सेलेब्स की अक्सर कोई न कोई फोटो वायरल होती रहती हैं. जिसमें कुछ ऐसी भी जिन्हें देखकर आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. हाल ही में एक फेमस एक्ट्रेस की बचपन की फोटो वायरल हुई जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आईं. ये एक्ट्रेस हूबहूं अपनी मां की तरह दिखती हैं.
जी हां, हम बॉलीवुड की 'परी' अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बारे बात कर रहे हैं. रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली की बचपन की कुछ तस्वीरें उनके फैन पेज ने शेयर की है. जिसमें नन्हीं अनुष्का अपनी मां की गोद में खिलखिला रही हैं.
अनुष्का की मां आशिमा शर्मा की पुरानी तस्वीर देखकर आपको ऐसा लगेगा कि ये अनुष्का ही हैं. अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा आर्मी में है जबकि उनकी मां हाउसवाइफ हैं.30 वर्षीया अभिनेत्री अनुष्का को इससे पहले फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इसमें अभिनेता शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे.
बता दें कि साल 2017 में विराट कोहली से शादी के बंधन में बंधने वाली अनुष्का शर्मा नेटफ्लिक्स की फिल्म बुलबुल को प्रोड्यूस कर रही हैं. जिसके बाद वो अमेजन के लिए एक वेब सीरीज भी प्रोड्यूस करेंगी.