Anushka Sharma: वामिका को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं अनुष्का, कभी एक फोटो पर मचा दिया था बवाल

अनुष्का शर्मा...जिस तरह पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाती आई हैं उसी तरह अब पर्सनल लाइफ में भी अलग-अलग रोल और जिम्मेदारियां निभा रही हैं.

अनुष्का शर्मा...जिस तरह पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाती आई हैं उसी तरह अब पर्सनल लाइफ में भी अलग-अलग रोल और जिम्मेदारियां निभा रही हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Anushka Sharma birthday

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अनुष्का शर्मा...जिस तरह पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाती आई हैं उसी तरह अब पर्सनल लाइफ में भी अलग-अलग रोल और जिम्मेदारियां निभा रही हैं. इनमें से सबसे बड़ा रोल है मां का...वामिका के उनकी जिंदगी में आने के बाद से उनमें काफी बदलाव आया है. पहले वो अपनी चीजों को इतना पर्सनल नहीं रखती थीं लेकिन वामिका की एंट्री के बाद उन्होंने पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखने का फैसला किया. यही वजह है कि पैपराजी से तस्वीरें क्लिक करने को मना किया गया था. वे जब भी वामिका के साथ बाहर निकले तो हमेशा कोशिश की कि बच्ची का चेहरा ना दिखे. वह हमेशा ही वामिका को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आईं. एक बार मैच के दौरान वामिका स्टैंड्स में अनुष्का के साथ नजर आई थीं. ये तस्वीर वायरल हुई तो विराट और अनुष्का बुरी तरह भड़क गए थे.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

कैसी मां बनना चाहती हैं अनुष्का

ग्रैजिया मैगजीन से बात करते हुए अनुष्का ने कहा था, मैं चाहती हूं कि लाइफ में उसे गाइड करूं...उसका सपोर्ट बनूं...मैं चाहती हूं कि मैं उसे माइक्रो मैनेज ना करूं ना ही उसे ज्यादा कंट्रोल करूं...मैं चाहती हूं कि मैं उसके लिए वो इंसान रहूं जिससे आकर वह अपनी हर बात शेयर कर सके. मैं चाहती हूं कि वामिका अपने आसपास के सभी लोगों से प्यार करे और उनका खयाल करे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

वामिका को लाइम लाइट से दूर रहने पर अनुष्का का कहना था, हम दोनों ने यह फैसला लिया था कि बच्ची को तब तक सोशल मीडिया से दूर रखेंगे जब तक कि उसे खुद समझ नहीं आता कि यह क्या चीज है और वह खुद पर इस एक्टिव होने का फैसला ले. अनुष्का की यह बात बहुत हद तक सही भी है. कई बार सोशल मीडिया बिन बुलाई मुसीबत का काम भी कर देता है.

वामिका के साथ बॉन्ड की बात करें तो यह उनकी तस्वीरों से साफ दिखाई देता है. अनुष्का कई बार अपनी और बेटी की तस्वीर शेयर करती हैं. इनके क्वालिटी टाइम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी की जाती हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

Anushka sharma
      
Advertisment