बेटी Vamika के लिए Anushka Sharma बन गईं खुद बच्ची, पार्क में मचाया धमाल

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस समय लंदन में अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग करने में काफी बिजी हैं. इसके बावजूद वो अपनी बेटी वामिका को समय देना नहीं भूलती हैं.  हाल ही में वो अपनी बेटी को लेकर पार्क की सैर करने निकली हैं, जिसका वीडियो सोशल म

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
845703460791

Anushka Sharma( Photo Credit : Social Media)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस समय लंदन में अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग करने में काफी बिजी हैं. इसके बावजूद वो अपनी बेटी वामिका को समय देना नहीं भूलती हैं.  हाल ही में वो अपनी बेटी को लेकर पार्क की सैर करने निकली हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वो (Anushka Sharma) अपनी लाडली वामिका के साथ खेल का मजा लेते हुए नजर आ रही हैं.  वीडियो में उनकी बेटी की झलक तो देखने को नहीं मिली लेकिन मां अनुष्का सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

यह भी जानिए - अर्जुन कपूर को मलाइका अरोड़ा ने बताया बेस्ट बॉयफ्रेंड

आपको बता दें कि अनुष्का (Anushka Sharma) ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपनी छोटी लड़की के साथ एक प्ले डेट पर थी और मैं ज्यादातर खेल रही थी'. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इस बीच अनुष्का ने शूट से एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था कि 'शेड्यूल रैप'. फिल्म की बात करें तो चकदा एक्सप्रेस' क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है. अनुष्का फिल्म में झूलन गोस्वामी के किरदार को निभाने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रही हैं.

इसके साथ ही एक इंटरव्यू  के दौरान उनके पति देव विराट कोहली ( Virat Kohli) ने फिल्म के लिए अनुष्का के प्रयासों की तारीफ की थी. उन्होंने ( Virat Kohli) कहा था कि अनुष्का (Anushka Sharma) के लिए यह चुनौतीपूर्ण रहा है और उन्होंने उन चुनौतियों को खूबसूरती से निभाया. उन्हें सलाम है. फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है. 

Bollywood News in Hindi Anushka sharma Vamika Entertainment News in Hindi Entertainment News jhulan entertainment news update Chakda Xpress latest entertainment news Virat Kohli Bollywood News
      
Advertisment