/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/16/80-dumdum.png)
अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म फिल्लौरी का पहला गाना रिलीज हो चुका है। गाने का नाम है 'दम दम' और इस गाने को सूफी रोमांटिक अंदाज में गाया गया है। अनुष्का ने यह गाना अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इस गाने के बोल अन्विता दत्त ने लिखे हैं।
गाने में अनुष्का और दिलजीत दोसांझ की सूफियाना प्रेम की कहानी को बड़े ही संजीदा तरीके से पेश किया गया है। इस सूफियाने रोमांटिक गीत को शाश्वत सचदेव के म्यूजिक कम्पोज किया है। इस गाने को रोमी और विवेक हरिहरन ने गाया है। दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग को देखते हुए इस गाने को पंजाबी में भी रिलीज किया गया है।
And here it is... 🎶 #DumDum, the first Sufi love song of 2017. #Phillauri 👻 कैसा लगा? https://t.co/xdr1VL45jQ
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 16, 2017
फिल्लौरी अनुष्का के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म को अंशय लाल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी पेड़ के चक्कर में भूतनी से शादी करने पर आधारित है। अनुष्का इस फिल्म फ्रेंडली और एंटरटेनिंग भूत के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने को तैयार है।
यह भी पढ़ें- विराट ने सबके सामने किया अनुष्का से अपने प्यार का इज़हार, अपनी वैलेंटाइन के लिए शेयर किया ये क्यूट मैसेज
यह भी पढ़ें- Phillauri Trailer: अनुष्का शर्मा बनी भूतनी दुल्हन, दिलजीत ने जीता सबका दिल
Source : News Nation Bureau