बिग बी ने अनुष्का के जन्मदिन पर किया SMS, जवाब नहीं मिलने पर उठाया ये कदम

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में 30 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने अनुष्का को विश किया।

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में 30 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने अनुष्का को विश किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बिग बी ने अनुष्का के जन्मदिन पर किया SMS, जवाब नहीं मिलने पर उठाया ये कदम

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (IANS)

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में 30 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अनुष्का को बर्थडे विश किया।

Advertisment

अनुष्का और बिग बी के बीच एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला। अनुष्का के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने SMS कर विश किया लेकिन जवाब नहीं मिला।

इस अनदेखी पर बिग बी ने अनुष्का को टैग करते जगाने की कोशिश की।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'अनुष्का...मैं अमिताभ बच्चन हूं...SMS से मई एक को बधाई दी थी...कोई जवाब नहीं मिला..नंबर चेक किया, मुझे बताया गया आपने नंबर बदल दिया है...दोबारा से बधाई...ढेर सारा प्यार..'

और पढ़ें: कपिल शर्मा ने 'स्पॉटबॉय' और उसके जर्नलिस्ट को भेजा कानूनी नोटिस, मांगा 100 करोड़ रुपये का हर्जाना

अनुष्का शर्मा ने अमितभ बच्चन के ट्वीट पर जवाब में लिखा, 'बहुत शुक्रिया सर, शुभकामनाएं भेजने के लिए और मेरा जन्मदिन याद रखने के लिए.. (ये मैसेज मैंने आपको उस एसएमएस के जवाब में भेजा है)'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा वरुण धवन के साथ 'सुई धागा' में नज़र आएंगी। यह फिल्म 28 सितंबर 2018 को रिलीज होगी।

और पढ़ें: जैकी चैन की बेटी सड़क पर सोने को मजबूर, लड़की से प्यार करने की मिली सज़ा!

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Anushka sharma
Advertisment