Bollywood Actresses as protective moms : बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी हुईं हैं, क्योंकि बीते कुछ समय में वो न्यू मम्मा बनीं हैं. लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन हाल ही में इसकी नई सदस्य हैं आलिया भट्ट और बिपाशा बसु. आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही नई मम्मियों के बारे में बताने वाले हैं, जो 'प्रोटेक्टिव मम्मा' होने का मैसेज समाज को दे रहीं हैं. लेकिन लोगों को इस बात की कोई कद्र नहीं है, बल्कि उन्हें अक्सर इस वजह से ट्रोल होना पड़ता है.
सोनम कपूर
सबसे पहले सोनम कपूर की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेटे वायु कपूर आहूजा की शक्ल दिखाने के बारे में बात की है. उनका कहना है कि फिलहाल तो वो अपने बच्चे का चेहरा जल्दी नहीं दिखाने वाली हैं.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी बेटी 'राहा' को कैमरे की नजरों से दूर रखने का फैसला किया है. क्योंकि वे चाहते हैं कि वो आराम से चीजों को समझे. बीते दिनों उन्होंने इसी को लेकर पैप्स से भी आग्रह किया था कि वे राहा की तस्वीरें न लें.
बिपाशा बसु
बिपाशा ने भी अभी अपनी बेटी देवी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. वो जो भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, उनमें वो बेटी के चेहरे पर हार्ट वाला इमोजी लगा देती हैं. ऐसे में फैंस बच्ची का चेहरा देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का चेहरा दुनियावालों के सामने नहीं दिखाया है. हालांकि, वो अक्सर बच्ची की झलकियां सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करती रहती हैं. लेकिन वो भी बच्ची को पैप्स के कैमरे से दूर रखती हैं.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा भी काफी प्रोटेक्टिव मम्मा है, जिन्होंने बेटी वामिका के जन्म से अभी तक काफी संभलकर रहने की कोशिश की, जिससे बच्ची की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल न हों. क्योंकि वे वामिका को प्राइवेसी देना चाहते हैं. हालांकि, बीच में वामिका की तस्वीरें सामने आ गई थी.
नेहा धूपिया
नेहा का नाम भी इस लिस्ट में आगे हैं, जो दो बच्चों की मां बन चुकीं हैं. उन्होंने 2018 में बच्ची मेहर को जन्म दिया था, जबकि 2021 में बेटे गुरिक सिंह को. हालांकि, वो अक्सर बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. लेकिन उन्होंने अपने बच्चों का चेहरा रिवील नहीं होने दिया.
HIGHLIGHTS
- इन एक्ट्रेसेस ने नहीं दिखाया अपने बच्चे का चेहरा
- अदाकाराएं निभा रहीं प्रोटेक्टिव मम्मा होने का फर्ज
- लेकिन बच्चे के प्रति फर्ज के चलते होना पड़ता है ट्रोल