logo-image

लड़कियों को उनके तरीके से जीने की आजादी मिले : अनुष्का शर्मा

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का कहना है कि वह एक ऐसे माहौल में पली-बढ़ी हैं, जहां उन्हें उनके मन मुताबिक चीजों को करने की इजाजत थी.

Updated on: 09 Mar 2020, 08:45 AM

highlights

  • 'अंग्रेजी मीडियम' का गाना 'कुड़ी नू नचने दे' नारीत्व का जश्न मनाता है.
  • हर लड़की को उसकी जिंदगी उसके ढंग से जीने का मौका मिले.
  • कलाकार और प्रोड्यूसर के तौर पर मैंने सिर्फ नई चीजें करने की कोशिश की

मुंबई:

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का कहना है कि वह एक ऐसे माहौल में पली-बढ़ी हैं, जहां उन्हें उनके मन मुताबिक चीजों को करने की इजाजत थी और इसी के साथ वह उम्मीद करती हैं कि हर लड़की को उनके हिसाब से जिंदगी जीने की आजादी मिले. अनुष्का ने कहा, 'मैं एक ऐसे माहौल में बड़ी हुई हूं, जहां मुझे हर वह चीज करने की इजाजत थी, जिन्हें मैं करना चाहती थी. मेरे पिता ने मुझे यह छूट दी थी. यह बेहद दुखद है कि आज भी भारत (India) में ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं हैं.'

यह भी पढ़ेंः करीना कपूर ने कहा- 'अंग्रेजी मीडियम' करने के पीछे इरफान थे वजह

लड़कियों की भावना को समझें
यही वह वजह है, जिसके चलते वह इमरान खान की आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के गाने 'कुड़ी नू नचने दे' की ओर आकर्षित हुईं, क्योंकि यह गाना नारीत्व का जश्न मनाता है. वह आगे कहती हैं, 'यह गाना यही कहता है कि किसी लड़की को गलती करने और उसे खुद सुधरने का मौका दें, उसे अपने अंदर छिपी बातों का खुद पता लगाने दें. यह बेहद दुखद है कि आज भी भारत में ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं है, वे जैसी हैं, उन्हें उस रूप में जीने की इजाजत नहीं है. उम्मीद करती हूं कि हर लड़की को उसकी जिंदगी उसके ढंग से जीने का मौका मिले, जिस तरह से मैंने जिया है.'

यह भी पढ़ेंः महिला दिवस पर कियारा आडवाणी ने कहा, 'सिर्फ एक दिन क्यों? अभी लंबा सफर है बाकी'

दबाव के सामने घुटने नहीं टेके
अभिनेत्री और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर वह हमेशा से कुछ नया करने की कोशिश करती हैं और उन्होंने कभी भी किसी दबाव के सामने घुटने नहीं टेके हैं. अनुष्का ने कहा, 'एक कलाकार और प्रोड्यूसर के तौर पर मैंने सिर्फ नई चीजें करने की कोशिश की हैं. मैंने कभी भी किसी दबाव के सामने घुटने नहीं टेके हैं और मैंने हर मौके पर कुछ नया करने की ठानी है और कुछ नया सीखने की कोशिश की है.' उनका कहना है कि उनके काम करने का तरीका इस बात का सबूत है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे व्यापार में बेहतरीन दिमाग वाले लोगों के साथ सहयोग करने का मौका मिला.