सोशल मीडिया पर अनुष्का की तस्वीर ने जीता दीपिका का दिल

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की जिस पर कमेंट करने से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण खुद को नहीं रोक सकीं.

author-image
nitu pandey
New Update
सोशल मीडिया पर अनुष्का की तस्वीर ने जीता दीपिका का दिल

अनुष्का शर्मा( Photo Credit : IANS)

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की जिस पर कमेंट करने से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण खुद को नहीं रोक सकीं. अनुष्का द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गईं तस्वीरों में उन्हें हाई स्लीट ड्रेस में देखा जा सकता है.

Advertisment

अनुष्का के इस ऑल व्हाइट स्टेटमेंट पर कमेंट करते हुए दीपिका ने आई और हार्ट इमोजी शेयर किया.

हालांकि दीपिका इकलौती ऐसी नहीं हैं जिन्हें अनुष्का का यह अंदाज पसंद आया, बल्कि अनुष्का के इस हटके लुक ने कई और को इम्प्रेस किया.

अभिनेत्री वाणी कपूर ने लिखा, "बेहद खूबसूरत."

और पढ़ें:हो गया खुलासा, बिग बॉस( Bigg Boss) के घर से बाहर होगी ये फीमेल कंटेस्टेंट

दीया मिर्जा ने अनुष्का को 'स्टनिंग' बताया.

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अभिनेत्री जरीन खान ने कमेंट किया, "ब्यूटीफुल."

अनुष्का ने तीन तस्वीरें साझा की, जिसमें से पहली तस्वीर को अब तक 15,73,183 से अधिक लोगों ने लाइक किया है, दूसरी तस्वीर को 11,29,898 लाइक और तीसरी को 8,50,549 लाइक मिले हैं.

anushka virat kohali bollywood Deepika Padukone
      
Advertisment