अनुराग कश्यप ने एक बार फिर कसा सरकार पर तंज, कहा- इंजीनियरों से गाय....

गैंग्‍स ऑफ वासेपुर के निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
अनुराग कश्यप ने एक बार फिर कसा सरकार पर तंज, कहा- इंजीनियरों से गाय....

अनुराग कश्यप( Photo Credit : फोटो- Instagram)

बॉलीवुड के बेबाक डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा ट्विटर पर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्इियों में हैं. अनुराग का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अनुराग कह रहे हैं कि इंजीनियरों से गाय पकड़वाते हैं रैली में, शिक्षकों से मेक अप करवाते हैं सामूहिक विवाह में. गैंग्‍स ऑफ वासेपुर के निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने राजनीतिक विचारों के चलते चर्चा में बने रहते हैं.

Advertisment

अनुराग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इंजीनियरों से गाय पकड़वाते हैं रैली में, शिक्षकों से मेकअप करवाते हैं सामूहिक विवाह में , बाकी सब वैसे ही ठप है. और अब तो मान भी रहे हैं की पढ़ाई लिखाई का कोई फायदा नहीं. चलो एक ढोंग तो खत्म हुआ.' अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हादसे में घायल शबाना आजमी की हालत स्‍थिर, ड्राइवर पर मुकदमा

इससे पहले अनुराग कश्यप ने गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) को लेकर ट्वीट किया था. इस ट्वीट ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दोस्त का फोन आया कि कोई बात करना चाहता है,किसी असिस्टेंट के नम्बर पे. मैंने दूसरे का नम्बर दिया. भाजपा के भारी भरकम व्यक्तित्व का फोन था. मुझे और बहुत सारे लोगों को धन्यवाद दिया और कहा मोटा भई से सब त्रस्त हैं. अंदर भी वैसा ही शासन चलाते हैं जैसा बाहर. सबको 8 तारीख का इंतजार है.'

यह भी पढ़ें: ट्रोलर्स को प्रियंका चोपड़ा ने दिया बोल्ड जवाब, सोशल मीडिया पर ड्रेस को लेकर मचा था बवाल

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी फिल्मों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. अनुराग की फिल्मों की कहानी के किरदारों में सच्चाई झलकती है. अनुराग की फिल्मों में एक्टर के सिक्स पैक एब्स या चॉकलेट लुक वाले किरदार नहीं होते. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का कहना है कि उनकी फिल्में समाज का आइना होती है और कुछ नहीं. वह अपनी फिल्मों में वही दिखाते हैं जो इस समाज में रहने वाले लोग कहते और करते हैं.

Source : News Nation Bureau

Anurag Kashyup On BJP Anurag tweet for home minister Anurag Kashup Anurag Kashyup tweet
      
Advertisment