बेटी की पहली कमाई से ट्रीट पाकर इमोशनल हुए अनुराग कश्यप, शेयर किया खास Video

20 साल की आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) लाइफस्टाइल, फैशन और ब्यूटी पर एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उनके 68.3 हजार सब्सक्राइबर हैं

20 साल की आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) लाइफस्टाइल, फैशन और ब्यूटी पर एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उनके 68.3 हजार सब्सक्राइबर हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
aaliyah

अनुराग कश्यप ने शेयर किया बेटी आलिया का वीडियो( Photo Credit : फोटो- @anuragkashyap10 Instagram video grab)

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं. इस बार डायरेक्टर ने अपनी 'प्राउड डैड' वाली फीलिंग फैंस के साथ शेयर की है. दरअलस, हाल ही में अनुराग की बेटी आलिया अपने पापा को लंच पर लेकर गईं, जिसके बाद उन्होंने बिल भी खुद पे किया. इस पल को अुनराग ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. उस दौरान डायरेक्टर काफी इमोशनल भी हो गए थे. पिता और बेटी की जोड़ी लंच डेट पर गई थी जहां आलिया ने दोनों के बिल का भुगतान किया. इस खास पल को शेयर करने के लिए अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया.

यह भी देखें: चाहत खन्ना का बोल्ड एंड ग्लैमरस अवतार

Advertisment

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने वीडियो के साथ लिखा, 'तो मेरी बेटी आलिया कश्यप एक लंबी सुबह के बाद मुझे दोपहर के भोजन के लिए बाहर ले गई और इसके लिए अपनी यूट्यूब आय से भुगतान किया .. यह पहला मौका है, इसलिए रिकॉर्ड रखने लायक है.' वीडियो में आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) एक रेस्टोरेंट में बैठती हैं और अपना कार्ड स्वाइप कर लंच का बिल भरती हैं. जब वह देखती हैं कि उनके पिता ने एक वीडियो बनाया है, तो वह मुस्कुराते हुए और हाथ जोड़कर कहती हैं : 'ठीक है पापा, शर्मिदा होना बंद करो!'

यह भी देखें: रियल लाइफ में ऐसी हैं 'Anupamaa' एक्ट्रेस रूपाली गांगुली

बता दें कि 20 साल की आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) लाइफस्टाइल, फैशन और ब्यूटी पर एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उनके 68.3 हजार सब्सक्राइबर हैं. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के इस पोस्ट पर देखते ही देखते इंडस्ट्री के दोस्तों के कमेंट आने लगे. जहां हुमा कुरैशी, विक्की कौशल, विनीत कुमार सिंह और बिदिता बाग जैसे अभिनेताओं ने प्यार का इजहार करने के लिए दिल के इमोजी पोस्ट किए, वहीं गुलशन देवैया ने लिखा, 'मैं आपको बता रहा हूं कि वह जल्द ही आपकी फिल्मों को यूट्यूब के पैसे से फाइनेंस करने जा रही है.' बता दें कि हाल ही में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के हार्ट में ब्लॉकेज के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. अनुराग के सीने में दर्द (Chest Pain) होने के बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

HIGHLIGHTS

  • अनुराग कश्यप ने शेयर किया बेटी का वीडियो
  • आलिया के साथ लंच डेट पर गए थे अनुराग कश्यप
  • आलिया अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं
Anurag Kashyap anurag kashyap daughter Aaliyah Kashyap
Advertisment