/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/16/40-anuragkashyap.jpg)
अनुराग कश्यप
पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने और न करने के मसले पर जारी बहस के बीच मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कश्यप ने पीएम मोदी को ट्विटर पर टैग करते हुए सवाल पूछा कि आपने अपनी पाकिस्तान यात्रा के लिए देश से अभी तक माफी क्यों नहीं मांगी? आप वहां 25 दिसंबर को गए थे। इसी समय करन जौहर अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग कर रहे थे।
@narendramodi Sir you haven't yet said sorry for your trip to meet the Pakistani PM.. It was dec 25th. Same time KJo was shooting ADHM? Why?
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
उड़ता पंजाब के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "आपका विदेशी दौरा भी हम लोग जो टैक्स देते हैं, उस पर ही होता है जबकि हम लोग जो फिल्म बनाते हैं उस पर टैक्स देते हैं।"
@narendramodi and you actually diverted your trip on our tax money,while the film shot then was on money on which someone here pays interest
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
Btw Bharat Mata ki Jai Sir @narendramodi
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में व्यंग्य के लहजे में कहा, 'भारत माता की जय।'
निर्माता-निर्देशक करन जोहर की होम बैनर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं। फवाद खान के कारण एमएनएस, बजरंग दल सहित कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।
द सिनेमा ओनर्स एग्जीबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COEAI) ने भी चार राज्यों में फिल्म नहीं प्रदर्शित करने का फैसला किया है।