Advertisment

पायल घोष के यौन शोषण के आरोपों पर अनुराग कश्यप ने दी सफाई, बताया बेबुनियाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष के द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बुनियाद बताया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Payal Ghosh and Anurag Kashyap

पायल घोष के यौन शोषण के आरोपों पर बोले अनुराग कश्यप, दी ये सफाई( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष के द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बुनियाद बताया है. अनुराग कश्यप ने कहा है कि मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं और ना तो कभी किसी क़ीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बॉलीवुड डायरेक्टर ने कहा कि बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं. इसके साथ ही उन्होंने अब एक्ट्रेस पायल घोष को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है.

यह भी पढ़ें: दिशा सालियान केस की जांच करेगी CBI, न्यूज नेशन की मुहिम का असर

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोपों पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर सफाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं.'

उन्होंने लिखा, 'बाक़ी मुझपे आरोप लगाते लगाते मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी क़बूलता हूं. चाहे मेरी पहली पत्नी हों या दूसरी पत्नी हों.'

यह भी पढ़ें: LIVE : दिशा को इंसाफ की मुहिम में न्यूज नेशन के साथ देश, मुंबई में छिपा है रोहन

अनुराग कश्यप ने ट्वीट में आगे लिखा, 'या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियाँ जिनके साथ मैंने काम किया है या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं. या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं और ना तो कभी किसी क़ीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बाक़ी जो भी होता है देखते हैं. आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी.'

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. यह भी पता है कि पता नहीं कहां कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं. इंतेज़ार है.'

यह भी पढ़ें: सुशांत मामले में गहरा रहा रहस्य, विसरा ठीक से संरक्षित नहीं

बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

पायल घोष ने बताया कि बॉलीवुड में फिल्म निर्माताओं और अभिनेत्रियों के बीच शारीरिक संबंध पूरी स्थिति के बारे में उन्हें सहज बनाने के लिए फिल्म उद्योग में बहुत आम हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएमओ और नरेंद्र मोदी को टैग कर अपनी मदद की गुहार लगाई. बाद में राष्ट्रीय महिला आयोग से भी मदद मांगी. इस पर एनसीडब्ल्यू ने संज्ञान लेते हुए पायल घोष से लिखित शिकायत देने को कहा है.

Anurag Kashyap पायल घोष payal-ghosh payal-ghosh-on-anurag-kashyap अनुराग कश्यप
Advertisment
Advertisment
Advertisment