मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित करने पर तनाव, आरोपी गिरफ्तार, स्वामी यशवीर महाराज ने बताया 'जिहादी मानसिकता'
अमेरिका में बच्चों की सेहत पहले से ज्यादा बिगड़ रही है : नई रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य
घर में पकाई वेज और नॉन वेज थाली जून में हुई सस्ती, सब्जियों के दाम घटने का दिखा असर
उत्तराखंड : पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर गिरी गाज, रेलवे समेत 86 इकाइयों के आवेदन रद्द
मनसे के विरोध प्रदर्शन पर उदय सामंत बोले, ‘अनुमति देना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी’
अदाणी पावर ने 600 मेगावाट की विदर्भ पावर का अधिग्रहण किया पूरा, उत्पादन क्षमता बढ़कर हुई 18,150 मेगावाट
नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, लिखा ये स्पेशल मैसेज
अपनी ही बहन के करियर में रोड़ा बनी थी प्रियंका चोपड़ा? कभी नहीं की मदद, देशी गर्ल की कजिन का छलका दर्द
'पापा ये लो पैसे और भेज दो सामान,' मंडी में आई आपदा पीड़ितों के लिए नन्हीं बच्ची ने तोड़ी गुल्लक

अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'अर्बन नाजी' कहकर बुलाया

फिल्मकार द्वारा रीट्वीट किए एक अन्य ट्वीट में कहा गया, रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री का भाषण पूरी तरह से चौंकाने वाला है. वह कहते हैं कि एनआरसी की योजना अभी तक नहीं बनाई गई है

फिल्मकार द्वारा रीट्वीट किए एक अन्य ट्वीट में कहा गया, रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री का भाषण पूरी तरह से चौंकाने वाला है. वह कहते हैं कि एनआरसी की योजना अभी तक नहीं बनाई गई है

author-image
Vivek Kumar
New Update
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने किया जामिया का वीडियो शेयर, पुलिस भांज रही छात्रों पर लाठियां

Anurag Kashyap( Photo Credit : IANS)

अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'अर्बन नाजी' कहकर बुलाया है. फिल्मकार अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए लिखा, "मोदी हैशटैगअर्बननाजी हैं." उन्होंने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें लिखा था, "रामलीला मैदान में मोदी को भाषण देते हुए सुनिए, यह एक ऐसी व्यक्ति की भाषा और हताशा है जिन्हें पता है कि उन्होंने एक बहुत बड़ा कांड किया है, लेकिन वह इतने दंभी हैं कि वह इसे स्वीकार नहीं पा रहे हैं. यह भाषा किसी प्रधानमंत्री की तो नहीं थी, बल्कि एक ऐसे इंसान की थी जो कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सका."

Advertisment

फिल्मकार द्वारा रीट्वीट किए एक अन्य ट्वीट में कहा गया, "रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री का भाषण पूरी तरह से चौंकाने वाला है. वह कहते हैं कि एनआरसी की योजना अभी तक नहीं बनाई गई है, लेकिन अमित शाह को यह कहते हुए कई बार सुना गया है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि कोई नजरबंदी केंद्र नहीं है, लेकिन यह पहले से ही है. एक इंसान इतना सफेद झूठ कैसे बोल सकता है?"

रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, "मोदी का पुतला जलाओ, लेकिन सार्वजनिक सम्पत्ति को मत जलाओ. अगर आप चाहते हैं तो मुझसे नफरत करें, लेकिन देश से नफरत मत करें. मेरा पुतला जलाओ, लेकिन गरीब आदमी के ऑटो-रिक्शा को मत जलाओ."

इस भाषण पर तंज कसते हुए अनुराग कश्यप ने सोमवार की सुबह एडोल्फ हिटलर के एक वीडियो को साझा किया है, जहां वह कहते हैं, "मैं जानता हूं कि कौन मुझसे नफरत कर रहा है. मुझसे घृणा करना आपकी इच्छा है, लेकिन जर्मनी से नफरत ना करें."

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मुझसे नफरत करो, लेकिन भारत से मत करो-बेचारे हमारे प्रधानमंत्री हैशटैगअर्बननाजी."

उन्होंने रविवार शाम को हिंदी में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, "पीएम साहब, पुलिस वाले लोगों को मार रहे हैं हर जगह, लोग या तो खुद के लिए लड़ रहे हैं या भाग रहे हैं. 25-26 मार चुके हैं. इतना अंधा होना भी ठीक नहीं. हो सके तो एक अच्छे आंख के डॉक्टर को दिखा लो और थोड़ा उनके लिए भी बोल लो जो वाकई मरे हैं. बाकी झूठ बोलना बंद करो."

Source : IANS

pm modi narendra modi Anurag Kashyap Urban Nazi
      
Advertisment