/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/20/61-jagga.jpg)
फाइल फोटो
फिल्म निर्माता अनुराग बसु का कहना है कि उनकी नई फिल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज के लिए वह एक बेहतर डेट की तलाश में हैं। उनका कहना है कि वह फिल्म को स्टू़डेंट्स के एग्जाम के बीच में रिलीज करने की बजाय सही समय पर रिलीज करना चाहेंगे। फिलहाल, फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च से शुरू है और यह 29 अप्रैल को खत्म होगी। यूपी और पंजाब में चल रहे विधानसभा चुनाव की वजह से परीक्षा की तिथियां बढ़ा दी गईं।
ये भी पढ़ें: OMG! रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' में होंगे 29 गानें!
बसु का कहना है कि बेहतर रिलीज तारीख मिलने के बाद ही फिल्म रिलीज की तारीख आगे बढ़ेगी। इसमें रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं।
बसु ने सोमवार को ट्वीट किया, 'जग्गा जासूस' एक फैमिली हॉलीडे फिल्म है। परीक्षा तिथि आगे बढ़ने की वजह से हम फिल्म रिलीज के लिए बेहतर तारीख देख रहे हैं।'
#JaggaJasoos is a Family Holiday film
Since exams r pushed at most of the places
We r contemplating the delay
Only IF v get a better Date— anurag basu (@basuanurag) February 19, 2017
ये भी पढ़ें: 'जग्गा जासूस' के पहले पोस्टर में रणबीर कैटरीना की देखिये शानदार सवारी
'जग्गा जासूस' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह एक किशोर जासूस की कहानी है, जो अपने लापता पिता की तालाश करता है। खास बात यह है कि इस फिल्म में कुल मिलाकर 29 गानें भी हैं।
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट की तरह सारा को सफल बनाना चाहते हैं सैफ अली खान
Source : IANS