जानें 'जग्गा जासूस' के बाद अब कैसी फिल्म बनाना चाहते हैं अनुराग बासु!

यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म में कुल 29 गानें भी होंगे

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जानें 'जग्गा जासूस' के बाद अब कैसी फिल्म बनाना चाहते हैं अनुराग बासु!

फिल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज की तैयारी कर रहे निर्देशक अनुराग बासु ने कहा कि वह बाल दर्शकों को ध्यान में रखकर फिल्म बनाना चाहते हैं।

Advertisment

अनुराग ने मीडिया से कहा, 'बर्फी देखने के बाद मेरी बेटी ने महसूस किया कि यह ठीक है। हर बार मैं अपने बच्चों को छुट्टियों के दौरान हॉलीवुड की बाल फिल्में दिखाता हूं, क्योंकि इन दिनों हमारे पास बॉलीवुड में अधिक बाल फिल्में नहीं हैं। इसलिए मैं एक फिल्म बनाना चाहता हूं, जिसे बच्चे और परिवार जाकर देख सके और आनंद ले सके।'

निर्देशक ने आगे कहा, 'मेरा विश्वास है कि कि हमें फिल्में बनानी चाहिए, जो सभी को आनंद दे सकें। यह कठिन है लेकिन हमें कोशिश करनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने बताया अजीब नुस्खा, छुट्टी के दिन अगर काम करना हो तो कैसे भगाए अपनी नींद?

अनुराग हाल ही में रणवीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म के गीत 'गलती से मिस्टेक' के लॉन्च में शामिल हुए। प्रीतम के संगीत और 'डिज्नी एंड पिक्चर' शुरू प्रोडक्शन्स की यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म में कुल 29 गानें भी होंगे।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Jagga Jasoos Anurag Basu
      
Advertisment