'पद्मावती' के 'घूमर' गाने में दीपिका पादुकोण के अलावा अनुप्रिया शाही की हो रही चर्चा

30 साल की अनुप्रिया पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'पाठशाला', 'बॉबी जासूस', 'डैडी' और 'ढिशुम' जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है।

30 साल की अनुप्रिया पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'पाठशाला', 'बॉबी जासूस', 'डैडी' और 'ढिशुम' जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'पद्मावती' के 'घूमर' गाने में दीपिका पादुकोण के अलावा अनुप्रिया शाही की हो रही चर्चा

'घूमर' गाने में अनुप्रिया गोयनका (ट्विटर)

संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड मूवी 'पद्मावती' के घूमर गाने को अब तक करोड़ो लोग देख चुके हैं। एक तरफ दीपिका पादुकोण के डांस की खूब तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसी गाने में मौजूद एक और एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका सुर्खियो में है।

Advertisment

अनुप्रिया गोयनका फिल्म में दीपिका पादुकोण की 'सौतन' का किरदार निभा रही हैं। 'पद्मावती' की कहानी रानी पद्मिनी पर आधारित है। उनकी शादी चित्तौड़ के राजपूत राजा रावल रतन सिंह से हुई थी। रावल की पहली पत्नी का नाम रानी नागमती था। फिल्म में रानी नागमती का किरदार अनुप्रिया गोयनका निभा रही हैं।

'घूमर' गाने में अनुप्रिया ठीक दीपिका पादुकोण के सामने बैठी हुई हैं। वीडियो में उनकी 1-2 बार ही झलक दिखाई पड़ती है।

ये भी पढ़ें: अनुपम खेर बोले- राष्ट्रगान के लिए खड़े होना देश के प्रति सम्मान है

30 साल की अनुप्रिया पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'पाठशाला', 'बॉबी जासूस', 'डैडी' और 'ढिशुम' जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है।

इस फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। यह मूवी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ये भी पढ़ें: ढिंचैक पूजा-प्रियांक नहीं कर सके कमाल, शो की TRP से टेंशन में सलमान?

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone Ghoomar padmavati anupriya goenka
      
Advertisment