Anupam Kher सेलिब्रेट करेंगे सतीश कौशिक का बर्थडे, शाम को होगी पार्टी

सतीश कौशिक के जाने के बाद अनुपम खेर का एक अलग ही रूप देखने के मिला.

सतीश कौशिक के जाने के बाद अनुपम खेर का एक अलग ही रूप देखने के मिला.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Satish Kaushik birthday

सतीश कौशिक( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सतीश कौशिक के जाने के बाद अनुपम खेर का एक अलग ही रूप देखने के मिला. बतौर एक्टर तो उन्होंने हमेशा दर्शकों को दिल जीता लेकिन जिस तरह से सतीश के जाने के बाद अनुपम खेर ने अपनी दोस्ती निभाई वो देखकर आंखें नम हो गईं. हर मौके पर परिवार के साथ ढाल बनकर रहे और आज दोस्त सतीश के बर्थडे पर फिर एक पोस्ट कर सबसे इमोशनल कर दिया. अनुपम खेर ने आज यानी कि 13 अप्रैल को सतीश कौशिक को विश करते हुए एक वीडियो अपलोड किया और लिखा, मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आज बैसाखी वाले दिन तुम 67 वर्ष के हो जाते. मगर तुम्हारे जीवन के 48 वर्षों तक मुझे तुम्हारा birthday मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसलिए मैंने फैसला किया है कि आज शाम को हम तुम्हारा जन्मदिन शानदार तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे! शशि और वंशिका के साथ वाली सीट खाली होगी. Come my friend and watch us celebrate.

Advertisment

अनुपम खेर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैन्स उनके साथ-साथ सतीश कौशिक की पत्नी और बेटी के लिए भी दुआ कर रहे हैं. विकास दत्ता ने लिखा, इससे बड़ा कोई और तोहफा नहीं कि आप उनकी गैरमौजूदगी में उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रसिका ने लिखा, आप बेशक उनके सबसे खास दोस्त हैं. आज के जमाने में ऐसी दोस्ती नहीं मिलती. मीनल ने लिखा, आपकी पोस्ट ने इमोशनल कर दिया अनुपम जी..ये बात बिल्कुल ठीक है कि जिंदगी खत्म होती है...दोस्ती नहीं. राजा ने लिखा, नमन सर जी को...दोस्त रहे तो आप जैसा...कभी उनका परिवार आप के रहते अकेला महसूस नही करेगा धन्य हैं आप और आप की दोस्ती. बता दें कि अनुपम खेर और सतीश कौशिक दोस्ती करीब 47-48 साल की थी. दोनों ने साथ में एनएसडी में पढ़ाई की और साथ रहते-रहते इतने गहरे दोस्त बन गए कि इनकी बॉन्डिंग भाइयों से भी बढ़कर हो गई.

Anupam Kher Satish Kaushik
Advertisment