दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' देखने के बाद 'कलाकारों की दुनिया' में उनका स्वागत किया है. अनुपम ने सोमवार को ट्वीट किया, "'कलाकारों' की दुनिया में स्वागत है. 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में आपका काम शानदार है. वास्तविक, प्रभावशाली और एक परफॉर्मर."
अनुपम ने आगे कहा, "आप जितना ज्यादा अपने काम को मुश्किल बनाते हैं, उतना ही ज्यादा सीखने को मिलता है. हमेशा प्यार और शुभकामनाएं." फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म में यामी गौतम भी हैं.
विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कमाई के कई रिकार्ड अपने नाम करते हुए मूवी ने रिलीज के 10वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. उरी ने कंगना रानौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (Tanu Weds Manu Returns) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिलहाल 'उरी' की कमाई लगातार जारी है.