Anupam Kher Video:'कश्मीर फाइल्स' को लेकर IFFI के जूरी हेड पर भड़के अनुपम खेर, कहा-भगवान उन्हें बुद्धि दें

वा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान IFFI जूरी हेड और इजारयली फिल्म मेकर  नदाव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक आपतिजनक बयान दिया है

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
अनुपम खेर

अनुपम खेर( Photo Credit : social media)

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (Kashmir files) के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर हर जगह बवाल मच गया है. फिल्म को लेकर एक बार फिर विवाद हो रहा है. दरअसल गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान IFFI जूरी हेड और इजराइली फिल्म मेकर नादव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसका फिल्म के मुख्य एक्टर अनुपम खेर ने पलटवार  किया है. एनआई के मिली जानकारी के मुताबिक, अनुपम खेर ने एक मंदिर के बाहर कुछ पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा, “द कश्मीर फाइल्स को लेकर,  मैं उस व्यक्ति से कहूंगा कि भगवान उसे ज्ञान दे. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मंदिर के बाहर इस तरह की बातें करना सही नहीं है.''

Advertisment

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने आगे कहा, 'अगर Holocaust सही है तो कश्मीरी पंडितों का Exodus भी सही है. मुझे ये प्री-प्लान्ड लगता है कि प्लानिंग किया गया है, क्योंकि उसके बाद तुरंत टूलकिट गैंग सक्रिय हो गया. इस तरह का बयान देना उनके लिए बेहद शर्मनाक है. एक यहूदी समुदाय से आने वाले, जिन्होंने Holocaust का सामना किया, उन्होंने उन लोगों को भी दुख दिया, जिन्होंने कई साल पहले इस त्रासदी को झेला था. मैं यही कहूंगा कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें, ताकि वो इस तरह स्टेज से हजारों-लाखों लोगों की त्रासदी को अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए इस्तेमाल न करें.'

इजराइली राजदूत ने फिल्म मेकर नादव से जताई असहमति

 वहीं नादव लैपिड के बयान की अगर बात करें तो उन्होंने फिल्म को प्रोपेगेंडा और वल्गर बताया है. उन्होंने कहा, 'फिल्म को देखकर मुझे बहुत हैरानी हुई है, उन्होंने ये तक कह दिया ये फिल्म प्रतियोगिता में शामिल किए जाने लायक नहीं है. ये फिल्म सिर्फ प्रचार के लिए थी.' फिल्ममेकर के इस बयान के बाद से बवाल मच गया है. फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी उनके इस बयान का समर्थन किया है. वहीं इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने खुद इस बयान पर फिल्म मेकर नादव लैपिड  के बयान पर फटकार लगाई है. ये उनकी निजी राय है, बोर्ड उनके निजी विचारों को समर्थन नहीं देता है.

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher israeli filmmaker Nadav Lapid Vivek Agnihotri the kashmir files
      
Advertisment