Advertisment

अनुपम खेर को आई ऑनस्क्रीन बेटे शाहरुख खान की याद, शेयर की 'डीडीएलजे' की ये इमेज

अनुपम पिछली बार फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर' में नजर आए थे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अनुपम खेर को आई ऑनस्क्रीन बेटे शाहरुख खान की याद, शेयर की 'डीडीएलजे' की ये इमेज
Advertisment

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और सुपरस्टार शाहरुख खान ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' को याद किया और फिल्म में दिखाए गए बाप-बेटे के 'कूल' रिश्ते को लेकर हंसी-मजाक किया. अनुपम ने फिल्म का एक ग्राफिक ट्वीट किया, जहां दोनों मशहूर लाइनें - "ओ पोच्ची, ओ कोका, ओ बोबी, ओ लोचा" कहते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने इस क्लिप के शीर्षक में लिखा, "प्रिय शाहरुख, अचानक न्यूयॉर्क में आपको याद कर रहा हूं. हमने कुछ हसीन पल साथ बिताए हैं. और फिर हम दोनों बड़े हो गए. प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा आपके लिए."

शाहरुख ने इसके जवाब में लिखा, "अरे नहीं डैडी कूल. 'बड़े हों' आपके दुश्मन. हम दोनों का दिल तो बच्चा है जी. आपको याद कर रहा हूं."

वहीं, काम के मोर्चे पर अनुपम पिछली बार फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर' में नजर आए थे. शाहरुख फिलहाल चीन में हैं और 9वें बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग ले रहे हैं. उनकी फिल्म 'जीरो' के प्रदर्शन से इस महोत्सव का समापन होगा.

Source : IANS

Anupam Kher Shah Rukh Khan DDLJ gif Daddy Cool
Advertisment
Advertisment
Advertisment