बॉलीवुड का चमकता सितारा बने Anupam Kher, सारे स्टार्स रह गए पीछे

अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के बाद 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) को लेकर भी सुर्खियों में हैं. जिसको लेकर हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कर डाला है, जो चर्चा में आ गया है.

अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के बाद 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) को लेकर भी सुर्खियों में हैं. जिसको लेकर हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कर डाला है, जो चर्चा में आ गया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
anupam

अनुपम खेर ने किया ऐसा पोस्ट( Photo Credit : Social Media)

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (Anupam Kher The Kashmir Files) से तो पर्दे पर कमाल दिखा ही दिया था. जिसके बाद अब उनकी एक और फिल्म 'कार्तिकेय 2' (Anupam Kher Karthikeya 2) ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा दिया है. जिसको लोगों की तरफ से खूब सराहना मिल रही है. वहीं, इस बीच अब अनुपम खेर ने खुद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज (Anupam Kher instagram page) से शेयर की है. उनका बयान इस समय चर्चा में आ गया है. आज हम उनके इसी बयान के बारे में बात करने वाले हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम ने फिल्म की वीडियो क्लिप के साथ कुछ तस्वीरें (Anupam Kher instagram post) शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी तो निकल पड़ी दोस्तों! #TheKashmirFiles के बाद मेरी #Karthikeya2 फिल्म भी ब्लॉकबस्टर है!!' इसके साथ उन्होंने अपने साथ कलाकारों को बधाई दी है. एक्टर की इस पोस्ट पर कुछ ही समय में हजारों लाइक्स आ गए हैं. साथ ही लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ लोगों ने एक्टर और फिल्म की तारीफ की है. जबकि कुछ ने उन्हें और उनकी फिल्मों को किंग खान और भाईजान जैसे कलाकारों से कंपेयर कर डाला है.

चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी ये फिल्म 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) एक मिस्ट्री एडवेंचर फिल्म है. जो कि डॉ कार्तिकेय यानी निखिल सिद्धार्थ के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखाया गया है कि भगवान कृष्ण की खोई हुई पायल की तलाश की जाती है. इसमें निखिल के साथ अनुपमा परमेश्वरन और श्रीनिवास रेड्डी लीड रोल में हैं. 

आपको बताते चलें कि फिल्म 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2 box office collection) ने रिलीज के पहले हफ्ते में दुनिया भर में ₹48 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म के हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ें बीते दिनों फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साझा किए थे. जिसके साथ उन्होंने लिखा था, "कार्तिकेय 2 फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है...बड़े पैमाने पर कमाई जारी है... [सप्ताह 2] शुक्र ₹ 2.46 करोड़, शनि ₹3.04 करोड़, रवि ₹4.07 करोड़, सोम ₹98 लाख. कुल: ₹16.30 करोड़."

Anupam Kher Anupam Kher films The Kashmir Files Karthikeya 2 Karthikeya 2 box office collection
      
Advertisment