अनुपम खेर (फाईल फोटो)
अभिनेता अनुपम खेर जल्द ही पत्रकार संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। अनुपम खेर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे।
डायरेक्टर रतनाकर गुट्टे के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बता दें कि संजय बारू 2004 से 2008 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे। बारू ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह सरकार लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
और पढ़ें: 'ए जैंटलमैन' का मोशन पोस्टर रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा-जैकलीन फर्नांडिस रोमांस करते आएंगे नजर
खबरों की मानें तो निर्माता सुनील बोहरा के मुताबिक इस फिल्म का स्केल 1982 में बनी निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की 'गांधी' के स्तर का होगा। मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के लिए अनुपम खेर बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी।
Source : News Nation Bureau