Advertisment

Dharmendra ने Kirron के साथ की ऐसी हरकत, Anupam Kher को लग सकता है बुरा!

टीवी का रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) का सीजन 9 इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच हाल ही में शो पर धर्मेंद्र दिखने वाले हैं. जहां वो जज किरण खेर के साथ ऐसी हरकत कर देते हैं. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
dharmendra

धर्मेंद्र और किरण का वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : @sonytvofficial Instagram)

Advertisment

टीवी का रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) का सीजन 9 इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां लोग अपना टैलेंट दिखाने के साथ-साथ खूब मस्ती-मजाक भी करते हैं. जिसके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस बीच हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें धर्मेंद्र (Dharmendra) शो पर पहुंचे हैं. इस दौरान धर्मेंद्र शो की जज किरण (Kirron Kher) को छेड़ते हैं.  जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि अनुपम खेर (Anupam Kher) को बुरा लग सकता है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

इस वीडियो को सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें धर्मेंद्र (Dharmendra) और किरण 'शोले' के सीन को रिक्रिएट करते हैं. जहां वीरू के अवतार में धर्मेंद्र अपनी बसंती बनी किरण (Kirron Kher) को बंदूक से शूट करना सिखा रहे होते हैं. जहां धर्मेंद्र-किरण से कहते हैं कि वो आंखें बंद कर फोकस करें. इस दौरान वे किरण को कमर से पकड़े हुए होते हैं. जहां किरण बोलती हैं, 'दोनों आंखें बंद कर निशाना कैसे लगाउंगी'? जिस पर धर्मेंद्र-किरण की आंखों को अपने हाथ से ढक देते हैं. धर्मेंद्र का ये फ्लर्ट करने का अंदाज देख किरण शर्म से लाल हो जाती हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

जहां एक यूजर ने लिखा, 'अनुपम खेर आप कहां हैं?' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'अनुपम जी को बुरा लग सकता है'. इसके अलावा कुछ लोगों ने हार्ट वाले इमोजी शेयर किए हैं. तो वहीं कई लोगों ने हंसने वाला इमोजी कमेंट किया है. दोनों लेजेंड्री स्टार्स की ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है. आपको बता दें कि किरण खेर (Kirron Kher) के अलावा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सिंगर बादशाह (Badshah) इस रिएलिटी शो को जज कर रहे हैं. जबकि अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) इसे होस्ट करते नज़र आ रहे हैं. 

Kirron Kher Dharmendra Indias Got Talent Indias Got Talent Contestants Dharmendra Arjun Bijlani Indias Got Talent Judges Indias Got Talent Upcoming Episodes kirron kher Dharmendra on Indias Got Tal Badshah Anupam Kher Indias Got Talent Promo shilpa shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment