सोनू निगम के ट्विटर छोड़ने पर अनुपम खेर बोले- कुछ लोगों की नकारात्मकता को जीतने मत दो

इससे पहले सिंगर अजान पर ट्वीट कर विवादों में घिर गए थे। इस मामले पर उन्हें बॉलीवुड के कई लोगों का साथ मिला है जिनमें जाने-माने कलाकार अनुपम खेर भी शामिल थे।

इससे पहले सिंगर अजान पर ट्वीट कर विवादों में घिर गए थे। इस मामले पर उन्हें बॉलीवुड के कई लोगों का साथ मिला है जिनमें जाने-माने कलाकार अनुपम खेर भी शामिल थे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सोनू निगम के ट्विटर छोड़ने पर अनुपम खेर बोले- कुछ लोगों की नकारात्मकता को जीतने मत दो

सोनू निगम और अनुपम खेर

सिंगर सोनू निगम के सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर को अलविदा करने के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने उनके इस कदम पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में आकर लगातार 25 ट्वीट करके ट्विटर छोड़ने वाले सोनू निगम को अनुपम खेर ने ​कहा, 'प्रिय #SonuNigam! आपने खुद को बनाया है, आप बहादुर, सच, प्रेरणादायक, और एक सफल फाइटर हैं, कुछ लोगों की नकारात्मकता को जीतने मत दो।'

बता दें कि ट्विटर पर सोनू के 7 मिलियन फॉलोअर्स थे। इससे पहले सिंगर अजान पर ट्वीट कर विवादों में घिर गए थे। इस मामले पर उन्हें बॉलीवुड के कई लोगों का साथ मिला है जिनमें जाने-माने कलाकार अनुपम खेर भी शामिल थे।

अनुपम खेर ने ट्वीट कर सोनू निगम को इसके लिए सराहा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘बंदे में हैं दम, जय हो सोनू निगम...।’

और पढ़े़: सोनू निगम ने ट्विटर छोड़ा, गायक अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतरे

Source : News Nation Bureau

Sonu Nigam Anupam Kher
      
Advertisment