सोनू निगम और अनुपम खेर
सिंगर सोनू निगम के सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर को अलविदा करने के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने उनके इस कदम पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में आकर लगातार 25 ट्वीट करके ट्विटर छोड़ने वाले सोनू निगम को अनुपम खेर ने ​कहा, 'प्रिय #SonuNigam! आपने खुद को बनाया है, आप बहादुर, सच, प्रेरणादायक, और एक सफल फाइटर हैं, कुछ लोगों की नकारात्मकता को जीतने मत दो।'
बता दें कि ट्विटर पर सोनू के 7 मिलियन फॉलोअर्स थे। इससे पहले सिंगर अजान पर ट्वीट कर विवादों में घिर गए थे। इस मामले पर उन्हें बॉलीवुड के कई लोगों का साथ मिला है जिनमें जाने-माने कलाकार अनुपम खेर भी शामिल थे।
Dear #SonuNigam! You are a self made man. Courageous, original, inspirational, successful & a fighter. Don't let negativity of few win.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) May 24, 2017
अनुपम खेर ने ट्वीट कर सोनू निगम को इसके लिए सराहा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘बंदे में हैं दम, जय हो सोनू निगम...।’
और पढ़े़: सोनू निगम ने ट्विटर छोड़ा, गायक अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतरे
Source : News Nation Bureau