
अपनी मां के साथ अनुपम खेर (फोटो: इंस्टाग्राम)
अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी मां को खास तोहफा दिया है। उन्होंने शिमला में अपनी मां के लिए घर खरीदा है। बता दें कि अनुपम का बचपन भी इसी शहर में गुजरा है, लेकिन वह अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहते थे।
अनुपम खेर के इस गिफ्ट से उनकी मां बेहद खुश हैं। अनुपम ने अपने इन खूबसूरत पलों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं।
अनुपम ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, हम भारतीय जहां पले-बढ़े होते हैं, वहां अपना खुद का घर खरीदने की इच्छा सबसे ज्यादा होती है। अब हमारे पास भी शिमला में खुद का घर है, जिसे मैंने अपनी मां को गिफ्ट दिया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में विद्या बालन के फैंस को झटका, नहीं रिलीज होगी 'बेगम जान'
एक्टर ने अपने पिता का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि अगर आज उनके पिता साथ होते तो उनकी भी खुशी का ठिकाना नहीं होता। बता दें कि अनुपम खेर के पिता वन विभाग में क्लर्क थे। उनका परिवार किराए के घर में रहता था, क्योंकि उस वक्त उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।
ये भी पढ़ें: 'हाफ गर्लफ्रेंड' का फर्स्ट लुक रिलीज, स्पोर्टी लुक में ग्लैमरस दिख रही हैं श्रद्धा कपूर
यहां देखें वीडियो:
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on Mar 26, 2017 at 8:54am PDT
ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus : धर्मशाला में भारत के नाम होगी बॉर्डर गावस्कर सीरीज, महज 87 रन का फासला
Source : News Nation Bureau