'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन सिंह की तरह हूबहू दिखे अनुपम खेर, पहला लुक रिलीज़

भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर आधारित 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। फिल्म के सेट से पहले लुक की वीडियो सामने आई है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन सिंह की तरह हूबहू दिखे अनुपम खेर, पहला लुक रिलीज़

अनुपम खेर

भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर आधारित 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। फिल्म के सेट से पहले लुक का वीडियो सामने आई है।

Advertisment

मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर एक दम हूबहू उनके जैसे नज़र आ रहे है। अनुपम खेर वीडियो में किसी ऑफिस से बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे है।

अनुपम के लुक से लेकर उनकी चाल एक दम पूर्व पीएम जैसी है। यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है। 

और पढ़ें: तेलुगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने राणा दग्गुबती के भाई पर लगाया यौन शोषण का आरोप, निजी तस्वीरें लीक

इस फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार जर्मन एक्ट्रेस निभाते हुए नज़र आएंगी। यूके में पैदा हुए भारतीय ऐक्टर अर्जुन माथुर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के किरदार में दिखेंगे।

फिल्मकार हंसल मेहता की 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग 31 मार्च से शुरू हुई थी। इस फिल्म में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं। अक्षय इसमें बारू के रूप में दिखेंगे।

बोहरा ब्रोस द्वारा निर्मित फिल्म की स्क्रिप्ट मयंक तिवारी ने लिखी है। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

और पढ़ें: एकता कपूर ने दूसरी 'नागिन' का किया खुलासा, लीड एक्ट्रेस के नाम से उठा पर्दा

Source : News Nation Bureau

The Accidental Prime Minister Anupam Kher Manmohan Singh
      
Advertisment